जालौरजैसलमेरजोधपुरदेशनरेंद्र मोदीबाड़मेरभाजपा कार्यकर्ताभीनमालराजनीतीराजस्थानरानीवाड़ासांचौर

शनिवार को बाजार, स्कूल, कॉलेज बंद, चक्का जाम की चेतावनी, पूर्व मंत्री दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर

30 घंटों से लगातार भूख हड़ताल पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत में आई गिरावट, चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल में भर्ती होने के लिए निर्देश

• धरने को समर्थन देने के लिए पूर्व सीएम के ओएसडी रहे पुखराज पाराशर सहित ऊमासिंह चांदराई पहुंचे धरना स्थल पर

सांचोर.सांचौर जिले को निरस्त करने की अटकलों के बीच पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई का कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। यह अनशन जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री बिश्नोई ने बताया कि जब तक राज्य सरकार सांचौर जिले के निरस्तीकरण के मुद्दे पर स्पष्ट बयान नहीं देती, उनका अनशन और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जालोर एसपी को सांचौर एसपी का अतिरिक्त चार्ज देने के बाद से लोगों में आशंका है कि सांचौर जिले को समाप्त किया जा सकता है। यह कदम जनता के हितों की सुरक्षा के लिए उठाया है। किसी भी कीमत पर सांचौर को जिला बनाए रखने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

पूर्व मंत्री सहित 6 आमरण अनशन पर

सांचोर जिले को लेकर दिए जा रहे धरने में पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह दूठवा व सुरजन राम बिश्नोई आमरण अनशन पर है। वहीं दूसरे दिन सुरेश कुमार माहेश्वरी, भागीरथ राम विश्नोई, अनिल जानी वरणवा ने भी आमरण अनशन शुरू कर दिया है। तुलसाराम पुरोहित पूर्व विकास अधिकारी, हरीश पुरोहित अध्यक्ष समस्त व्यापार संघ सांचोर, नरेश सेठ सभापति नगरपरिषद सांचोर, मांगीलाल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हरियाली, केसाराम मेहरा, वकील अशोक बेनीवाल, पुनमाराम पुनिया, श्रीराम विश्नोई रणोंदर, रामावतार विश्रोई पूर्व सरपंच जाखल, महावीरसिंह दांतिया, पूर्व सरपंच दांतिया, राव मोहन सिंह चितलवाना अध्यक्ष नर्मदा नहर परियोजन, गोमाराम देवासी संरपंच प्रतिनिधि धानता, लालाराम बिश्रोई डांगरा, पवनसिंह राजपूत, अमराराम माली अध्यक्ष स्मृति वन सांचोर, मेवाराम देवासी ब्लोक अध्यक्ष चितलवाना, राजेंद्र पुरोहित, राव लोकेन्द्र सिंह चितलवाना, सुखराम खोखर, थानाराम मेघवाल मंडल अध्यक्ष, पीराराम देवासी फालना, महेंद्र माली सेवादल यूथ ब्रिगेट जिलाध्यक्ष, रतनलाल माली अध्यक्ष टेक्सी यूनियन सांचोर, रविन्द्र दास वैष्णव और मगाराम माली क्रमिक अनशन पर हैं।

शनिवार को पूर्णतया बाजार, स्कूल व कॉलेज बंद

जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर 28 सितंबर शनिवार को सांचोर का बाजार पूरी तरीके से बंद रहेगा। साथ ही स्कूल, कॉलेज और सभी तरीके ठेले, बसे और टैक्सियां भी बंद रहेगी। सांचोर जिले के लोगों ने जिला बचाने के लिए चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी है। ऐसे में आज दिनभर सांचोर जिला बचाने को लेकर विभिन्न संगठनों के द्वारा ज्ञापन सौंपे गए। जिसमें बार एसोसियन सांचोर, समस्त व्यापार संघ सांचोर, विप्र फाउंडेशन सांचोर, टेक्सी यूनियन सांचोर, निजी विधालय संघ सांचोर, अखिल भारतीय मानवाधिकारी निगरानी समिति सांचोर, राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान, भारतीय किसान यूनियन सांचोर शामिल है।

आमरण अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के स्वास्थ्य में आई गिरावट

आमरण अनशन पर बैठे लोगों की मेडिकल जांच की गई। जिसमें पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया। वहीं वजन भी घट गया, यूरिन में कीटोन की मात्रा बढ़ने से हालात नाजुक बन गए हैं। जिसके बाद में चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। चिकित्सको ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। स्वास्थ्य में गिरावट के चलते तबियत बिगड़ सकती हैं। ऐसे में पूर्व मंत्री बोले; जब तक सांचोर जिले को लेकर सरकार स्पष्ट बयान नहीं दे देती तब यही रहूंगा, भले कुछ भी हो जाए, रात्रि में ज्यादा से ज्यादा लोगों को धरने में पहुंचने की अपील की है।

___सांचौर के लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए भाजपा सरकार मजबूर कर रही है, प्रदेश में गहलोत राज में बने जिले सरकार हटाने के लिए तैयार हो चुकी है, जो साफ तौर से प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।

पुखराज पाराशर पूर्व सीएम के ओएसडी

___मेरी उम्र 76 पर हो चुकी है मैं पिछले दो दिन से आमरण अनशन पर हूं, चिकित्सकों द्वारा की गई जांच में मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ा है, वजन में गिरावट आई है, यूरिन की रिपोर्ट भी सही नहीं आई है, चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन जब तक सरकार सांचौर की जनता से लिखित में वादा नहीं कर लेती तब तक मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा।

     सुखराम विश्नोई पूर्व मंत्री

धरने से संबंधित और फोटो निचे

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!