हिन्दी दिवस एवं राजस्थान जल महोत्सव -2024 के अवसर संगोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
महाविद्यालय में हिन्दी दिवस एवं राजस्थान जल महोत्सव -2024 के अवसर संगोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
सांचौर.हिंदी दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सांचौर में 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर “हिंदी भाषा – एक राष्ट्रीय धरोहर” विषय पर संगोष्ठी एवं राजस्थान जल महोत्सव 2024 के तहत “परंपरागत जल स्रोत : उपयोगिता एवं संरक्षण” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य मूलाराम ने बताया कि आज के दौर में हिंदी की ऐतिहासिक विरासत को सहेजने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि ऐसा हम हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करके ही कर सकते हैं। उन्होंने जल के संरक्षण किए जाने को आज की प्रमुख जरूरत बताया। हिन्दी को और भी अधिक पुष्पित और विकसित करने पर बल देते हुए सहायक आचार्य महेंद्र चौधरी ने हिंदी की वर्तमान स्थिति पर दृष्टिपात किया और जल ही जीवन है को साकार रूप देने की बात कही।
सहायक आचार्य नारायण कुमार ने अन्य भाषाओं और क्षेत्र में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देकर भाषिक समन्वय को अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ में महेंद्र सिंह मीणा ,प्रदीप कुमार ने हिंदी की राष्ट्रीय धरोहर को संरक्षण देने और उसे विकसित करने पर बल दिए जाने की बात कही। इस संगोष्ठी में राबिया बानू, रेखा खत्री ,भगवती कुमारी ,अंबिका मेहरा, लता कुमारी, महेश ,भावेश ,हितेश, भल्लाराम, जय किशन ,भूपेंद्र, सुनील ,अरविंद कुमार, नरपत ,परमेश्वर ,शाहरुख ,संजय और राजू सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए ।इस अवसर पर नरेश कुमार पुरोहित हिंदू राम सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।