64 प्रकरणों में जब्त करोड़ों का माल किया नष्ट
•4978 किग्रा डोडा पोस्त 562 ग्राम स्मैक, 565 ग्राम एमडी एवं 573 नशीली गोलिया का किया गया नष्टीकरण
•सांचोर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर सहित कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
सांचौर.जिला औषधि व्ययन समिति ने एनडीपीएस एक्ट के 64 प्रकरणो का माल किया निस्तारित, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर की मौजूदगी में सरवाना थाना क्षेत्र के काछैला ट्रासट्रेक पॉवर प्लांट में की गई निस्तारण की कार्रवाई।
4978 किग्रा डोडा पोस्त 562 ग्राम स्मैक, 565 ग्राम एमडी एवं 573 नशीली गोलिया का नष्टीकरण किया गया। जिला औषधि व्ययन समिति के अध्यक्ष हरिशंकर पुलिस अधीक्षक, सदस्य सुरेश कुमार महारानीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अपराध सहायक कार्यालय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिला सांचौर के समस्त थानो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलो मे धारा 52ए, के तहत जिले के कुल 64 मुकदमो में जब्त सुदा डोडा पोस्त, स्मैक, एमडी एवं नशीली गोलिया का काछैला ट्रसट्रेक पॉवर प्लांट में जला कर नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। समिति द्वारा जिले थानो मे जब्त सुदा 4978 किग्रा डोडा पोस्त, 562 ग्राम स्मैक, 565 ग्राम एमडी व 573 नशीली गोलिया को जला कर नष्ट किया गया कार्यवाही के दौरान जिले के समस्त थानाधिकारी उपस्थित रहे।
सांचौर जिला अस्तित्व में आने के बाद पुलिस महकमें द्वारा जिले में विभिन्न प्रकार की कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया, जिनमें से अवैध डोडा पोस्त स्मैक, एमडी, कोडिंन सहित प्रदेश स्तर की पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाईया की गई।