अपराधजालौरदेशपुलिसराजस्थानरानीवाड़ासांचौर

करीब 50 क्विंटल डोडा पोस्त, 562 ग्राम स्मैक, 565 ग्राम एमडी व 573 नशीली गोलिया को जलाकर किया नष्ट

64 प्रकरणों में जब्त करोड़ों का माल किया नष्ट

4978 किग्रा डोडा पोस्त 562 ग्राम स्मैक, 565 ग्राम एमडी एवं 573 नशीली गोलिया का किया गया नष्टीकरण

सांचोर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर सहित कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

सांचौर.जिला औषधि व्ययन समिति ने एनडीपीएस एक्ट के 64 प्रकरणो का माल किया निस्तारित, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर की मौजूदगी में सरवाना थाना क्षेत्र के काछैला ट्रासट्रेक पॉवर प्लांट में की गई निस्तारण की कार्रवाई।

सांचौर जिले के पुलिस अधिकारी अवैध डोडा पोस्त को करते हुए नष्ट

4978 किग्रा डोडा पोस्त 562 ग्राम स्मैक, 565 ग्राम एमडी एवं 573 नशीली गोलिया का नष्टीकरण किया गया। जिला औषधि व्ययन समिति के अध्यक्ष हरिशंकर पुलिस अधीक्षक, सदस्य सुरेश कुमार महारानीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अपराध सहायक कार्यालय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिला सांचौर के समस्त थानो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलो मे धारा 52ए, के तहत जिले के कुल 64 मुकदमो में जब्त सुदा डोडा पोस्त, स्मैक, एमडी एवं नशीली गोलिया का काछैला ट्रसट्रेक पॉवर प्लांट में जला कर नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। समिति द्वारा जिले थानो मे जब्त सुदा 4978 किग्रा डोडा पोस्त, 562 ग्राम स्मैक, 565 ग्राम एमडी व 573 नशीली गोलिया को जला कर नष्ट किया गया कार्यवाही के दौरान जिले के समस्त थानाधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस द्वारा अवैध जब्त माल को किया गया नष्ट

सांचौर जिला अस्तित्व में आने के बाद पुलिस महकमें द्वारा जिले में विभिन्न प्रकार की कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया, जिनमें से अवैध डोडा पोस्त स्मैक, एमडी, कोडिंन सहित प्रदेश स्तर की पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाईया की गई।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!