•आमजन में विश्वास, अपराधीयो में भय को सांचौर पुलिस ने किया चरितार्थ।
•अपराधी भजनलाल आले दर्जे का बदमाश जो हार्डकोर व एचएस अपराधी है।
•अपराधी भजनलाल के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व एनडीपीएस एक्ट सहित गंभीर धाराओ में आले के करीब 20 प्रकरण दर्ज है।
•पिछले लंबे समय से था फरार अपराधी, भजनलाल के विरुद्व राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, एमपी व हरीयाणा में भी प्रकरण दर्ज हैं।
सांचोर. जिले की पुलिस के द्वारा राजस्थान के मोस्ट वांटेड और एक लाख रुपये के ईनामी आरोपी को पुलिस के द्वारा शहर में पैदल घुमाया गया। आरोपी को पैदल घुमाने के दौरान पुलिस जाब्ता भी साथ रहा। आरोपी भजनलाल बिश्नोई पुनासा को हथकड़ी पहनाए जब शहर में घुमाया गया तो बाजार के लोग देखते रह गए।

एसपी हरिशंकर ने बताया कि आमजन को भयमुक्त करने के लिए आरोपी को पैदल बाजार में घुमाया गया। उन्होंने बताया कि आमजन को अपराधियों से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि समय रहते घटना की जानकारी पुलिस तक पहुँचानी चाहिए ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके।

आरोपी भजनलाल बदमाश प्रवृत्ति और हार्डकोर अपराधी
एसपी ने बताया कि आरोपी भजनलाल बदमाश प्रवृत्ति और आले दर्जे का बदमाश हैं, जिस पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज है। पुलिस ओर एजेंसियां पिछले 6 सालों से आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लग रहा था। जिसके बाद में पुलिस ने मुखबिरी से सूचना एकत्रित कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी के विरूद्व करीब 20 से ज्यादा मामले दर्ज
आरोपी पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर का हार्डकोर अपराधी व एचएस है। वहीं अपराधी के विरूद्ध राजस्थान, गुजरात, हरीयाणा, उत्तरप्रदेश में मी कई मामले दर्ज है।भजनलाल जानी आले दर्जे व बदमाश प्रवृति का आरोपी हैं। करीब 6 सालो से पुलिस व अन्य एजेंसियों के द्वारा गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। मगर आरोपी शातिर व बदमाश प्रवृति का होने के कारण अपना हुलिया बदलकर आउट आफ राजस्थान में फरारी काट रहा था। जिसके बाद में आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
