जालौर.जिले के सायला पुलिस ने अवैध शराब के मामलें में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 23 लाख रुपये कीमत की 382 कार्टून शराब जब्त करते हुए एक डम्पर को जब्त किया है। आरोपियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही हैं।
ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मोटाराम गोदारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर व गोतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में महेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा नाकाबन्दी के दौरान जीवाणा में डम्पर (हायवा) को रुकवाया गया। जिसमें अवैध रूप से परिवहन की जा रही राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 382 कार्टून जिसकी बाजार कीमत करीबन 23 लाख रूपये को जब्त कर आरोपी सहीराम पुत्र किशनलाल जाति विश्नोई निवासी पादरू पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा व प्रदीप कुमार पुत्र मानाराम जाति विश्नोई उम्र 33 साल निवासी रामाणियों की ढाणी हाल धारणा पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही हैं।