जालौरराजनीतीराजस्थानसांचौर

चितलवाना में लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में उच्चे रसूखदारो पर अवैध खनन का आरोप, महिला सरपंच बोली-दीपावली पर दूंगी धरना

•महिला सरपंच प्रेमादेवी बिश्नोई द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं।

•सांचौर जिले में महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यों में प्रेमा देवी बिश्नोई रहती है आगे महिलाओं की आवाज बनकर करती है नेतृत्व

सांचोर.लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाली भूमि में नियमों को ताक में रखकर नियम विरूद्ध भू- रूपान्तरण करवाकर नदी का बहाव बदलने के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर चितलवाना सरंपच प्रेमा देवी बिश्नोई ने जिला कलक्टर, मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।

सरपंच ने आरोप लगाया कि ग्राम चितलवाना में प्रभावशाली लोगों द्वारा मुख्य लूणी नदी के बहाव में आयी हुई भूमि को रूपान्तरण करवाकर वहां से रेत भरना चालू कर दिया है, जबकि लूणी नदी का मुख्य बहाव क्षेत्र में रेत भरने से नदी का बहाव अन्य दिशा परिवर्तित हो जाएगा। जिससे नदी के रास्ते में आने वाले घरों तथा अन्य स्थान पर पानी भरने से गांव की आबादी के डूबने का खतरा पैदा हो गया है।

सरपंच ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों द्वारा गांव में बने बांध को तोड़ कर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि गांव में नदी के बहाव को रोकने के लिए बनाया गया सुरक्षा बांध कमजोर होने से गांव का अस्तित्व खतरे में है।

सरपंच प्रेमा देवी बिश्नोई ने बताया कि उक्त समस्याओं को उच्चाधिकारियों व खनिज विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सरंपच प्रेमा देवी ने चेतावनी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही नहीं होने पर वह दीपावली के दिन अवैध खनन स्थल पर धरने पर बैठने की बात कही।

___”ऊंचे रसूखदार भू माफीयाओ द्वारा गांव में बने बांध को तोड़ कर निजी दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि गांव में नदी के बहाव को रोकने के लिए बनाया गया सुरक्षा बांध कमजोर होने से गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।”

_____प्रेमा देवी बिश्नोई सरपंच चितलवाना

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!