Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर कस्बे में पुलिस ने मिलावटी और नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 625 पैकेट घी और एक पिकअप वाहन जब्त किया। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो नकली घी को सरस ब्रांड के नाम से पैक कर बाजार में बेच रहे थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सांचौर के सिदेश्वर क्षेत्र में स्थित मोमाई मिल्क डेयरी में नकली घी बनाया जा रहा है और इसे सरस ब्रांड के नाम से पैक कर बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में सांचौर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां मौजूद चार लोग घी के टिन और पैकेट पैक करते हुए पाए गए।

जांच के दौरान फैक्ट्री में 72 लोहे के टिन 15 किलो के, 148 पैकेट 500 एमएल, 30 पैकेट 1 किलो और 375 पैकेट (200 एमएल) नकली घी बरामद किया गया। इन पैकेटों पर बैच नंबर, उत्पादन तिथि और वैधता की कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने घी के सैंपल लेकर विधि अनुसार जांच शुरू की और पूरा माल जब्त कर लिया।

घी की गुणवत्ता की पुष्टि के लिए मौके पर सरस डेयरी रानीवाड़ा के सहायक प्रबंधक प्रकाश श्रीवास्तव गुण नियंत्रण अधिकारी और बीसीएमओ डॉ. ओमप्रकाश को बुलाया गया। जांच में पाया गया कि यह घी मिलावटी और नकली था, जिसे सरस ब्रांड के नाम से बेचने की तैयारी की जा रही थी।

पुलिस टीम ने दबिश देकर इस मामले में प्रतापाराम पुत्र हकमाराम निवासी बालेरा, थाना सरवाना, जिला जालोर मनोज पुत्र चैनाराम निवासी माखूपुरा, थाना सांचौर, जिला जालोर भारमल पुत्र छोगाजी निवासी रतोड़ा, थाना चितलवाना, जिला जालोर और चंपतलाल पुत्र चुन्नीलाल निवासी आमली, थाना सांचौर, जिला जालोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरापियों के सांचौर पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 तथा 102, 103 व्यापार चिन्ह अधिनियम 1999 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

_____जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर साचोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीधेश्वर में नकली सरस ब्रांड घी बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नकली देसी घी, ब्रांडेड डिब्बे, रैपर्स, केमिकल और अन्य सामग्री बरामद हुई।इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी आवड़दान रतनू, व साचोर थानाधिकारी और उनकी टीम शामिल रही। कार्रवाई में मौके पर सरस ब्रांड के मैनेजिंग डायरेक्टर व खाद्य निरीक्षक को बुलाकर सैंपलिंग कराई गई। प्रारंभिक जांच में लाखों रुपए का घी बेचे जाने का हिसाब मिला। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके मोबाइल व लैपटॉप की जांच जारी है कि वे सामग्री कहां से लाते थे और इसे कहां-कहां सप्लाई किया गया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस अधिनियम, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, व्यापार चिन्ह अधिनियम और कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपील की है कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की सूचना तुरंत दें। “ऑपरेशन भोकाल” के तहत आगे भी मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
___ज्ञानचंद यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर