मृत बंदर को समाधि देते समय निकली हनुमानजी की मूर्ति तीन दिन बाद रात को गायब
हाड़ेचा के निकट हरिपुरा गांव में निकली थीं करीब 500 वर्ष पुरानी मूर्ति
सांचोर.मृत बंदर को समाधि देते समय निकली हनुमानजी की मूर्ति तीसरे दिन रात को गायब हो गई। ऐसे में एक बार फिर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है क्योंकि 3 दिन पहले जब मूर्ति निकली थी। तब स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा अर्चना कर मन्दिर बनाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब अचानक से मूर्ति फिर गायब हो गई हैं।
कस्बे के निकट हरिपुरा गांव के पास स्थित तालाब पर मृत बंदर को समाधि देते समय निकली कई साल पुरानी हनुमानजी की मूर्ति को तालाब की पाल पर रखा था। जिसे ग्रामीणों द्वारा साक्षात प्रकट हनुमानजी का रूप माना एवं इस तालाब के किनारे पाल पर उस मूर्ति को विराजित कर सुंदरकांड करवा कर पूजा पाठ शुरू करवाया गया। लेकिन रविवार शाम को जिस स्थान पर मूर्ति रखी गई। वहां से मूर्ति गायब मिली। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सांचौर थाने के एएसआई जाकाराम के द्वारा मौका रिपोर्ट बनाकर अनुसंधान शुरू किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।