सांचौर थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते जानलेवा हमला, अपहरण और लूट की एक गंभीर व सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, दिनांक 27 दिसंबर की रात को सांचौर क्षेत्र में एक युवक पर सुनियोजित तरीके से हमला कर उसका अपहरण किया गया और बाद में उसे गंभीर हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया गया।
पीड़ित सुरेश कुमार पुत्र बाबूलाल, निवासी लालासर सांगडवा ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पूर्व चितलवाना थाना क्षेत्र में दर्ज एक अपहरण प्रकरण (FIR संख्या 152/2025) में उसने पीड़ित को बचाया था और पुलिस व न्यायालय में गवाही दी थी। इसी बात को लेकर आरोपी उससे और उसके परिवार से रंजिश रखते थे।
प्रार्थना पत्र के अनुसार, 27 दिसंबर की रात करीब 11:20 बजे सुरेश कुमार का भाई सोहनलाल अपने साथी के साथ स्विफ्ट कार से डावल से लौट रहा था। इसी दौरान आमली गांव की मेघवाल बस्ती के पास हनुमान मंदिर के समीप पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने फॉर्च्यूनर और क्रेटा गाड़ी से उसकी कार को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद आरोपियों ने हथियारों से लैस होकर सोहनलाल को जबरन कार से बाहर निकाला और बेरहमी से मारपीट की। हमले में उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया और रास्ते भर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते रहे।आरोप है कि बाद में आरोपी सोहनलाल को लालासर सांगडवा में एक दुकान के सामने पटक कर चले गए और उसके गले से करीब दो तोला सोने की चेन व जेब में रखे लगभग 40 हजार रुपये नकद लूट ले गए।
घायल युवक को गंभीर अवस्था में कृष्णा हॉस्पिटल सांचौर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी सामने आए हैं, जिनके बयान पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को सौंपे गए हैं।
पीड़ित ने नामजद आरोपियों सहित 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला, अपहरण, लूट, अवैध हथियारों के प्रयोग और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आरोप है कि बाद में आरोपी सोहनलाल को लालासर सांगडवा में एक दुकान के सामने पटक कर चले गए और उसके गले से करीब दो तोला सोने की चेन व जेब में रखे लगभग 40 हजार रुपये नकद लूट ले गए।
घायल युवक को गंभीर अवस्था में कृष्णा हॉस्पिटल सांचौर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी सामने आए हैं, जिनके बयान पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को सौंपे गए हैं।
पीड़ित ने नामजद आरोपियों सहित 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला, अपहरण, लूट, अवैध हथियारों के प्रयोग और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


