3 लाख रुपए की 40 पेटी अवैध शराब पकड़ी, सांचौर के 2 आरोपी गिरफ्तार।
Sanchore news: अजमेर जिले के मांगलियावास पुलिस ने जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी अभियान के तहत बुधवार शाम को हाईवे नंबर 8 पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप को जब्त किया है। पिकअप में जब्त शराब लाखों रुपए की और अलग-अलग ब्रांड की बताई गई है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी मांगलियावास हरीश चौधरी ने पुलिस जाप्ते के साथ हाईवे नंबर 8 पर नाकाबंदी की। मुखबिर की सूचना के अनुसार बताए गए वाहन को अजमेर की तरफ से आते देखने पर पिकअप चालक ने अपने वाहन की गति तेज कर दी और ब्यावर की ओर तेज रफ्तार से चलने लगा। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया। पिकअप चालक ने हाईवे से मांगलियावास गांव में जाने वाले रास्ते की तरफ पिकअप को घुमा दिया। लेकिन ब्रेकर होने के कारण पिकअप तेज स्पीड से नहीं निकल पाई और पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने पिकअप चालक से पूछताछ किए जाने पर संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाया और वाहन की तलाशी लिए जाने पर उसमें हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कार्टून पाए गए। मांगलियावास पुलिस ने हाइवे किनारे ही वाहन की सघन तलाशी लेना आरंभ कर रखा है।

पिकअप की बॉडी को किया मोडिफाइड : अवैध शराब तस्करी करने से पहले पिकअप को मॉडिफाई किया गय। जिससे किसी को यह अंदाजा न लग पाए कि इसमें क्या भरा हुआ है। पिकअप के पीछे की तरफ दीवारें बना दी गई। दीवार के किनारे किनारे शराब की पेटियां खोलकर जमा दी। तलाशी में पिकअप में तीन लाख रुपये की 40 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी चौरा पुलिस थाना झाब जिला जालौर निवासी मंगलाराम और बबलू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां अदालत ने दोनों को छह दिन के रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए। शराब हरियाणा से लाई गई और गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गुजरात नंबर की पिकअप में की जा रही थी तस्करी: पिकअप जीजे 02 एपी 8535 में अवैध शराब तस्करी की जा रही थी। अवैध शराब लेकर चालक ब्यावर की ओर जा रहा था। पुलिस पूछताछ में ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि आखिर शराब कहां से आई और कहां जा रही थी।
इनका कहना है : प्रदेश में चलाए जा रहे हैं अवैध शराब तस्करी रोकथाम अभियान के तहत हाईवे नंबर 8 पर अवैध शराब ले जा रही पिकअप को जब्त कार्यवाही की गई है।
–Ramchandra Choudhary, Circle Officer, Rural Circle, Ajmer