logistics department : सांचोर में रसद विभाग जालोर की टीम और सांचोर पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे 68 पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी की गई। छापेमारी में सामने आया कि यह पेट्रोल पंप बिना किसी लाइसेंस के पिछले डेढ़ साल से चलाया जा रहा था। लेकिन इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी।लेकिन अब जालोर रसद विभाग के आलोक झरवाल और सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ के द्वारा कार्रवाई की गई हैं। जिसके बाद में अब रसद विभाग के द्वारा सांचोर पुलिस थाने में पूनमाराम चौधरी और भीखाराम चौधरी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों के द्वारा जानकारी ली गई तो पता चला कि पेट्रोल पंप का संचालन पूनमचंद पुत्र रामाराम चौधरी निवासी अरणाय के द्वारा किया जा रहा था। वहीं पेट्रोल पंप का मालिकाना हक भीखाराम पुत्र रामाराम चौधरी निवासी अरणाय का होना पाया गया।

लाइसेंस, एनओसी सहित अन्य दस्तावेज गायब : विभागीय जांच में सामने आया कि पेट्रोल पंप का फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट एस्सार कम्पनी (अब नायरा) के साथ 31 मई 2023 को निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद पेट्रोल पंप का संचालन किया जा रहा था। वहीं इसके अलावा पंप के ऑफिस में उपभोक्ता मामलें विभाग द्वारा जारी सत्यापन प्रमाण पत्र और पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन द्वारा जारी भंडारण एनओसी सहित अन्य दस्तावेज भी नहीं मिले।

2448 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ को किया जब्त : इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल के सैंपल लिए गए। जिनको जांच के लिए जोधपुर भेजा गया। वहीं पंप के भूमिगत टैंक में से 2448 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त किया गया।

बड़ा सवाल : अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई : पेट्रोल पंप के लाइसेंस निरस्त होने के डेढ़ साल के बाद में अब सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ के द्वारा छापेमारी की ओर फिर रसद विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। ऐसे में बड़ा सवाल है कि रसद विभाग ने स्वयं यह कार्रवाई क्यों नहीं की। क्योंकि एस्सार जो कि अब नायरा के नाम से संचालित होता है। लेकिन इन लोगों के द्वारा उसी पुराने नाम के साथ पेट्रोल बेचा जा रहा था। फिर भी राजनैतिक सरक्षण के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। वहीं लाइसेंस निरस्त होने के बाद में डिपो से पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई भी बंद कर दी गई थी। लेकिन फिर इस पेट्रोल पंप पर अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल लाकर बिक्री की जा रही थी।

सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा : पेट्रोल पंप का संचालन करने वाले पूनमाराम चौधरी की राजनीति के बड़े चेहरों से नजदीकिया थी। जब इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खंगाला गया तो सामने आया कि प्रदेश के कई नेताओं के साथ इनके मुलाकात के फोटो थे। वहीं सूत्रों की माने तो सांचौर के विधायक जीवाराम चौधरी के निजी सचिव के तौर पर भी कार्य देखते हैं।