sanchore news सांचौर के जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ का विदाई समारोह गरडाली के मनमोहन रिसोर्ट में रविवार की रात्रि को आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सांचौर जिले के लोगों सहित अतिथियों ने भाग लिया। आपको बता दें कि सांचौर जिले को निरस्त करने के बाद में यहां जिला कलेक्टर पद पर रहे शक्ति सिंह राठौड़ का जिले वासियों के द्वारा सम्मान समारोह और विदाई समारोह आयोजित किया।

इस दौरान उनका साफा व मालाओं के द्वारा जिले वासियों के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, राव मोहन सिंह चितलवाना सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि सांचोर जिले वासियों के द्वारा दिए गए इस मान सम्मान का में आभारी रहूंग। अब सांचौर अपने पुराने जिले जालौर में सम्मिलित हो चुका है, ऐसे में सांचौर जिला निरस्त होने पर सांचौर के लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। सांचौर सहित जो 9 जिले रद्द हुए हैं उन जिलों को कुछ विशेष पैकेज मिलेगा, ऐसा राज्य स्तर पर विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।