– बायोसा मंदिर पहुँच दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की
राज्य के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर अनशन कर रहे कथावाचक अभयदास महाराज से वार्ता कर समझाईश की। जिसके बाद में नारियल का पानी पीलाकर अभयदास महाराज का अनशन तुड़वाया।बइसके उपरांत केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत कथावाचक अभयदास महाराज के साथ बायोसा मंदिर पहुँच दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की। समझाईश के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

यह था मामला : जालोर में अभयदास महाराज ने आज भी बायोसा मंदिर में दर्शन के लिए जाने का ऐलान किया था। कल मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद महाराज जुलूस के साथ बायोसा मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने जुलूस रोका तो समर्थक पुलिस से भिड़ गए। गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराज कालका कॉलोनी के एक मकान की छत पर पहुंच गए। शुक्रवार रातभर वे छत पर रहे। समर्थक मकान को घेरे रहे। शनिवार सुबह उन्होंने फिर मंदिर दर्शन के लिए जाने का ऐलान किया। रात से लेकर सुबह तक बारिश में भी समर्थक और पुलिस डटे रहे।
