26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, गहन सुरक्षा के उपरांत परीक्षार्थियों को दिया जाएगा प्रवेश
Reet Exam जिले में रीट परीक्षा 2024 का आयोजन दो दिवस क्रमशः 27 फरवरी को लेवल प्रथम पारी व लेवल 2 द्वितीय पारी में तथा 28 फरवरी को लेवल 2 तृतीय पारी में आयोजित की जा रही है। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने जिले को परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने के कारण जालोर शहर व मांडवला के परीक्षा केन्द्रों में जाकर परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर सभी कक्षों दीवार घड़ी लगाने, दीवारों पर से पाठय विषयवस्तु को हटाने या ढकने, शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, निर्बाध विद्युत प्रवाह, कक्षा कक्षों में पंखे एवं ट्यूबलाईट की व्यवस्थाओं, परीक्षा केन्द्र के आसपास से धूम्रपान की सामग्री विक्रेता केबिन को बंद रखने, परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के पास ई-मित्र एवं मल्टीमीडिया बंद रखने, कक्षा-कक्षों की खिडकियां की जालियां ठीक करवाने, निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त फील्ड सुपरवाईजर चेतावनी की आवाज लगाते हुए मुख्य गेट बंद करने, परीक्षा केन्द्रों पर सभी अधिकारी व कर्मचारी राजकीय नियुक्त करने तथा उनके फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी करने, रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टॉप पर एनसीसी एवं स्काउट के वॉलेन्टीयर नियुक्त करने, परीक्षा केन्द्रो पर कक्षा-कक्षो अवस्थिति जानने के लिए चिन्ह अंकित करने आदि निर्देश प्रदान किए।

रीट परीक्षा के लिए जालोर जिले में 26 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये हैं जिस पर 27 फरवरी को प्रथम पारी में 16 केन्द्रों पर 3399, द्वितीय पारी में 21 केन्द्रों पर 4839 व 28 फरवरी को 26 परीक्षा केन्द्रों पर 5936 परीक्षार्थी आवंटित किये गये हैं। जिले में जालोर शहर में 17 परीक्षा केन्द्र, आहोर शहर में 6 परीक्षा केन्द्र, मांण्डवला में 2 परीक्षा केन्द्र व गोदन में 1 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
रीट परीक्षा के लिए नोडल एंजेन्सी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा की दृष्टि से दो-दो महिला एवं पुरूष पुलिस बल, दो-दो होमगार्डस, एसएसएमडी से फ्रिस्किंग, फेस रिकोगनेशन एवं बायोमेट्रिक्स जांच, परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से वेब कास्टिंग, प्रश्न पत्र ले जाने वाली वाहन, ओएमआर शीट प्राप्त करने वाले वाहन की जीपीएस से ट्रेकिंग व प्रत्येक वाहन के साथ वीडियोग्राफर, सशस्त्र सुरक्षागार्ड की व्यवस्था, परीक्षा प्रारंभ से एक घंटा पूर्व मुख्य गेट बंद किया जाकर परिक्षार्थियों का प्रवेश बंद किए जाने, परीक्षार्थियों से प्रवेश-पत्र की कार्यालय प्रति तथा उसके साथ लाई गई मान्य फोटो पहचान पत्र स्वप्रमाणित प्रति जमा करने, परीक्षा समाप्ति पर वापस लेने, प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर फील्ड सुपरवाईजर, 5 केन्द्रों पर जोनल अधिकारी, 10 केन्द्रों पर एरिया अधिकारी, विशेष उडनदस्ता दल आदि व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार द्वारा परीक्षा की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए 17 फरवरी को बोर्ड प्रशासक एवं सचिव द्वारा तथा 19 फरवरी को राज्य के मुख्य सचिव द्वारा सभी जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारियों की विस्तृत वीसी ली गई है।

परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल, ब्लूटुथ, पेजर एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण लाना निषेध रहेगा। परीक्षा कक्ष में घड़ी, चैन, अंगूठी, काने के टॉप्स, लोकेट पहनकर नही आ सकेंगे तथा पर्स, हेण्डबैग अथवा डायरी साथ नहीं ला सकेंगे। परीक्षा भवन में धूम्रपान व मादक पदार्थ व गुटखा आदि का सेवन करना व रखना पूर्णतया वर्जित है। केन्द्राधीक्षक को ही की-पेड फोन अनुमत होगा। इसके अलावा समस्त कार्मिकों एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र फोन नहीं लाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। परीक्षा केन्द्रों में फोन रखने की कोई व्यवस्था नही होगी। जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा पूर्व 26 फरवरी को बंद किये जाने के बाद परीक्षा दिवस को पुलिस बल की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्र का दरवाजा खोलकर परिचय पत्र एवं फोन नही होने की जांच करते हुए परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कर्मचारियां को अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी। केन्द्राधीक्षकों एवं वीक्षकों के द्वारा परीक्षा अवधि में जांच करने किसी का अवांछनीय सहयोग एवं आचरण पाये जाने पर उसके विरूद्ध राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षार्थियों से अपील की गई हैं कि परीक्षा की ड्रेसकोड कें अनुसार ही परीक्षा के लिए उपस्थित होवें एवं परीक्षा के समय से पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जाये जिससे परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश एवं जांच कोई रूकावट व व्यवधान उत्पन्न नहीं होवें।