जालौरदेशराजस्थानसांचौर

एनएच 68 की सर्विस रोड़ पर फैला नाले का गंदा पानी, व्यापारियों ने जताया विरोध

सर्विस रोड के दोनों और हैं महाविद्यालय एवं अस्पताल जिस से विद्यार्थियों एवं मरीजो को  हों रहीं हैं परेशानी

सर्विस रोड़ पर फैला नाले का गंदा पानी, व्यापारियों ने जताया विरोध

सांचौर.शहर इन दिनों बारिश के बाद गन्दे नाले का पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके कारण लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी समस्या को लेकर नेशनल हाईवे पर स्थित महादेव गेस्ट हाउस के पास गन्दे पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण व्यापारियों ने विरोध जताया। ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि बारिश के बाद से ही यह हालत बने हुए हैं, लेकिन नगर परिषद के द्वारा पानी की निकासी को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आये दिन यहां कई वाहन निकलते हैं जिसके कारण वाहनों के कारण पानी उछलकर दुकानों में आ रहा है। जिसके कारण दुकानों में रखा सामान भी ख़राब हो रहा है। वहीं दूसरी ओर इसी सड़क से स्कूली विद्यार्थी भी गुजरते हैं।

नेशनल हाईवे 68 की सर्विस रोड पर फैला नाले का गंदा पानी

जिनको आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि नाले के पानी की आगे निकासी नहीं होने के कारण पूरा गन्दा पानी बाहर रोड़ पर एकत्रित हो रहा है। ऐसे में बीते कई दिनों से यह समस्या नासूर बनी हुई हैं। व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में नगर परिषद के द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान व्यापारी आसुराम, हेमपुरी, रावताराम, गजेंद्र, ईशराराम सहित लोग मौजूद रहे।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!