Earthquake News जालोर के रानीवाड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रानीवाड़ा क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। शाम को करीब 5.30 बजे हल्का भूकंप का झटका महसूस हुआ, जिसके बाद में लोग घरों से बाहर निकल गए और एक दूसरे से भूकम्प को लेकर चर्चा करने लगे।
आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए झटके : माउंट आबू समेत रेवदर, भीनमाल के आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। करीब 5:28 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल भूकंप के झटकों से कोई जनहानि की खबर नहीं है। आधिकारिक तौर पर भूकंप के झटकों को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है।
3 से 4 सेकंड तक कांपी धरती : जानकारी के अनुसार करीब 3 से 4 सेंकड तक धरती कांपती रही। हालांकि भूकंप की तीव्रता को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। भूकंप की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही हैं।