Pm Kisan yojna: जालौर जिले में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (एग्रीस्टैक) योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे किसानों को अब 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि एग्रीस्टैक योजना के तहत जालोर जिले में 8 से 10 मार्च तक सांकरणा, ऊण, उम्मेदपुर, ओडवाड़ा, सियाणा, बाकरा, ऐलाना, माण्डवला, सिराणा, आलवाड़ा, तालियाणा, तेजा की बेरी, तातोल, मुडतरासिली, सावीधर व धानसा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को इस यूनिक आईडी नंबर के आधार पर पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। यूनिक फार्मर आईडी नंबर नहीं होने पर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकेगा। खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।

10 से 12 मार्च तक इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन : एग्रीस्टैक योजना के तहत जालोर जिले में 10 से 12 मार्च तक जाखड़ी, करड़ा, कोड़का, कोटड़ा, जोधावास, काछेला, रणोदर, खिरोड़ी व टांपी ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।