Businees Desk, New Delhi: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के जून महीने के लिए ग्राहक आंकड़े जारी करने के एक दिन बाद आज बुधवार (21 अगस्त) को टेलीकॉम शेयरों पर फोकस रहा। भारती एयरटेल का शेयर आज 1.20% की तेजी के साथ 1,466.60 रुपए पर बंद हुआ। वहीं वोडाफोन-आइडिया का शेयर 0.25% गिरा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम आर्म रिलायंस जियो ने जून में लगभग 19.1 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वहीं सुनील मित्तल की लीडरशिप वाली भारती एयरटेल ने मामूली ग्रोथ के साथ 12.5 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वोडाफोन आइडिया (VI) के ग्राहक लगातार घट रहे हैं। जून महीने में 8.61 लाख यूजर्स ने VI नेटवर्क छोड़ दिया है।
जून में जियो के मोबाइल यूजर्स बढ़कर 47.6 करोड़ हुए
वहीं नए ग्राहकों के जुड़ने से जून में जियो के मोबाइल यूजर्स का टोटल नंबर लगभग 476 मिलियन (47.6 करोड़) और एयरटेल के मोबाइल यूजर्स की संख्या 389 मिलियन (38.9 करोड़) हो गई है। जून महीने में VI के मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या घटकर 217 मिलियन (21.7 करोड़) पर आ गई है।