गुजरात भेजी जा रही थी अवैध शराब, सांचौर पुलिस ने 92 कार्टून शराब और स्कॉर्पियो जब्त की, नाकाबंदी तोड़कर भागा तस्कर लेकिन पुलिस से बच नहीं पाया, बबूल की झाड़ियों में खड़ी की गाड़ी, जब्त शराब की कीमत करीब 11 लाख आंकी गई।
Sanchore News: जालौर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन भौकाल” के तहत सांचौर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 92 कार्टून राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब और बियर जब्त की। बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस की सूचना के अनुसार, उनकी टीम ने सूचना मिलने पर गोलासन-गुजरात मार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर गुजरात सीमा की ओर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और सरहद गढ़राली के पास मनमोहन रिसॉर्ट के पास स्कॉर्पियो को झाड़ियों में खड़ा पाया गया। चालक भाग चुका था। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब के 92 कार्टून बरामद हुए।

गाड़ी से मिली शराब का विवरण इस प्रकार है: Carlsberg Premium बीयर 07 कार्टून, Kingfisher Strong बीयर 36 कार्टून, Royal Stag व्हिस्की 07 कार्टून, McDowell’s No.1 व्हिस्की 04 कार्टून, Officer’s Choice व्हिस्की 15 कार्टून, Magic Moments वोडका 08 कार्टून, White Lace Vodka 15 कार्टून, कुल मिलाकर: 92 कार्टून अवैध शराब और बियर जब्त की गई। पुलिस ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। अज्ञात तस्कर के खिलाफ धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की अपील: जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके आस-पास कोई अवैध शराब की तस्करी, भंडारण या बिक्री करता है तो उसकी सूचना तत्काल 7727050726 (व्हाट्सएप हेल्पलाइन) या 8660046123 (एएसपी सांचौर मोबाइल) पर दें।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल: तगाराम (सहायक उप निरीक्षक) सेवाराम (कानि 864) ओमप्रकाश (कानि 863) शिवकरण (चालक कानि 57)