जालौरदेशराजस्थानसांचौर

जलझूलनी एकादशी : विधायक चौधरी ने पैतृक गांव में वर्षो पुराने तालाब के नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ, बोले जल है तो कल है।

जलझूलनी एकादशी : विधायक चौधरी ने अपने पैतृक गांव अरणाय में वर्षो पुराने तालाब के नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ, बोले जल है तो कल है।

सांचौर.जलझूलनी एकादशी पर आज मुख्यमंत्री जल महोत्सव 2024 कार्यक्रम के तहत सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने अपने पैतृक गांव अरणाय में वर्षो पुराने बने सामेर तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया।

सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने वर्षों पुराने बने तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया

विधायक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्षो पुराने बने इस सामेर तालाब में दूर दूर से लोग पानी पीने के लिए आया करते थे। आज से करीब 4 दशक पूर्व आस पास के गांवो में बने तालाबों में अरणाय गांव का तालाब सबसे बड़ा था, जिस कारण लोग वर्ष भर पानी पीने के लिए आया करते थे। आज पुनः वो समय याद आ रहा है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में जल संग्रहण कार्यक्रम के तहत राज्य के कई तालाबों का नवीनीकरण होने जा रहा है। निश्चित ही इस कार्य से प्रदेश में आने वाले समय के लिए पीने हेतु शुद्ध जल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही कहा की जल बिना कल नहीं है। बारिश का पानी पीने के लिए शुद्ध होता है, जिसका संग्रहण किया जाए तो आने वाले समय में पीने हेतु जल संकट से बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान अरणाय सरपंच जोगाराम, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह एवम् विकास अधिकारी सांचौर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!