•सांचोर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला
•परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज़
•मृतक राकेश कुमार माली निवासी बाड़मेर हाल सांचौर
सांचोर.सांचोर शहर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसमें संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार युवक का शव शहर के अमर पैलेस होटल के पीछे एक गेरेज में लटका हुआ मिला था। जिसके बाद में सूचना मिलने पर सांचोर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सांचोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि मृतक राकेश कुमार माली की हत्या करके शव को लटकाया गया है, क्योंकि उसके सिर ओर अन्य जगहों पर चोट के निशान हैं। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है।
वहीं परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन राजकीय अस्पताल के आगे धरने पर बैठ गए। बड़ी संख्या में माली समाज और व्यापारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। जिसके बाद में उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थानाधिकारी सहित अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की और शव उठाने के लिए समझाइश की गई।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों की ओर से दिए गए धरने को लेकर समझाइस की गई साथ ही मामले का जल्द खुलासा कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया उसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया, जिस पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है। मामले में परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया पुलिस की ओर से परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।