Sanchore News: सांचौर क्षेत्र में इन दिनों एक के बाद नकली घी, तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों की फैक्ट्रियां पकड़ी जा रही हैं, जहां से बड़ी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर इन फैक्ट्रियों पर पूरी तरह से कब ताला लगेगा। क्योंकि प्रशासन एक फैक्ट्री पर कार्रवाई करता है तो दूसरी जगह और खोल दी जाती हैं। पिछले एक महिने की बात करें तो सांचौर क्षेत्र में नकली घी, अवैध पेट्रोल पंप और अब नकली तेल की फैक्ट्री पर कार्रवाई हुई हैं। ऐसे में यह कार्रवाई अब ही क्यों हुई, क्या इससे पहले अधिकारियों को पता नहीं था, या पता होते हुए भी अनजान बन रहे थे। क्योंकि यह कार्रवाई भी खाद्य विभाग के द्वारा की जानी चाहिए थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने यहां पहले दबिश दी। उसके बाद में खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

IPS कांबले शरण गोपीनाथ ने दी दबिश : सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ ने माखुपुरा में हीरा मोती मार्केटिंग नाम की फैक्ट्री पर दबिश दी। यहां पर तेल में मिलावट करके बाजार में बेचा जा रहा था। वहीं लाइसेंस भी नहीं था। जिसके बाद में पुलिस टीम के द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना दी। सूचना के बाद में अधिकारियों ने मौके पर जांच की ओर तेल के सेंपल लिये। साथ ही टैंक और फेक्ट्री को सीज कर दिया गया। जिसके बाद में सेंपल को जांच के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार : पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रितिक महेश्वरी पुत्र प्रेम कुमार महेश्वरी निवासी महेश्वरी कॉलोनी सांचौर, नसीर खान पुत्र सालार खान निवासी बीजराड़ बाड़मेर, राहुल पुत्र कमाराम गर्ग निवासी अचलपुर व नरपत पुत्र भेराराम रावणा राजपूत निवासी सुराचन्द को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही हैं। इसी के साथ ही पुलिस ने दो पिकअप गाड़ियों को भी जब्त किया है।

दबिश से पहले बड़ी मात्रा में सांचौर शहर की दुकानों पर पहुँचा नकली तेल : जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने फेक्ट्री पर दबिश दी तो यहां से नकली तेल और सामग्री के साथ साथ बिल बुक को भी जब्त किया गया है। इस बिल बुक में सांचौर शहर सहित अन्य दुकानों पर नकली तेल सप्लाई किये जाने की जानकारी लिखी हुई थी। ऐसे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बड़ी मात्रा में नकली सांचौर शहर की दुकानों में बिक रहा है, क्योंकि अब तक यह नकली तेल सिर्फ फेक्ट्री से जब्त किया गया है। जो नकली तेल बाजारों में दुकानों पर सप्लाई हो चुका है, वो तेल अब भी आम लोगों के लिए खतरा बना हुआ है, जब्त किए गए तेल के डिब्बों पर मोती लँगर ब्रांड सरसों तेल, न्यू सोया रिफाइंड सोयाबीन ऑइल, राजा रानी एडिबल ऑइल, हीरा मोती सरसों एडिबल ऑइल नाम अंकित है।

आखिर क्यों नामचीन व्यापारी कर रहे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ : माखुपुरा में पकड़ी गई नकली तेल की फैक्ट्री से गिरफ्तार किए गए आरोपी शहर के नामचीन व्यापारियों के परिवार के लोग हैं। ऐसे में लंबे समय से सांचौर और आसपास के क्षेत्रों में एक अच्छे व्यापारी के नाम पर साख जमाये बैठे यह लोग ही इस तरह से आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो लोगों का विश्वास बने रहना मुश्किल है।

आम लोगों से अपील : सांचौर क्षेत्र में एक के बाद एक पकड़ी जा रही नकली फैक्ट्री के बाद अब आम लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है। क्योंकि जब तक ग्राहक जागरूक नहीं होंगे तब तक बाजारों में यह नकली खाद्य पदार्थ बिकते रहेंगे। ऐसे में जरूरत है तो ग्राहकों को जागरूक होने की। ऐसे में हमारी अपील है कि जब भी आप बाजार से कोई भी सामान खरीदें तो व्यापारी से उस आइटम का पक्का बिल जरूर लें। साथ ही उस आइटम को चेक करें, उसका लाइसेंस नंबर देखें, उसकी एक्सपायरी डेट सहित तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए ही सामान खरीदें।

“पुलिस को सूचना मिली कि ऐसी एक फैक्ट्री हैं, जहां पर बाहर से तेल आता है और फिर रीपैकेजिंग किया जाता है, फिर अलग अलग ब्रांड के स्टिकर लगाकर उसे बेचा जाता है। जिसके बाद में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि यह फेक्ट्री पिछले 4 सालों से चल रही थीं।”
IPS कांबले शरण गोपीनाथ, सहायक पुलिस अधीक्षक, सांचौर