सरनाऊ में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का हुआ आयोजन, कई छात्राओं ने लिया भाग
सांचौर.जिले के सरनाऊं पंचायत में आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा द्वारा ब्लॉक स्तरीय किशोरी शैक्षिक उत्सव (किशोरी मेला) का आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भंवर लाल बिश्नोई सीबीईओ सरनाऊ की उपस्थिति में मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। ब्लॉक आरपी दीपाराम देवासी ने बताया कि मेले में भाग लेने वाली समस्त बालिकाओं का पंजीयन किया गया। जिसमें कुल 82 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रारंभिक श्रेणी व माध्यमिक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय जोन में भाग लिया।
मेले में सभी प्रतिभागी बालिकाओं के लिए स्टॉल के लिए टेबल की व्यवस्था की गई। जिसमें बालिकाओं द्वारा अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक दल द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक श्रेणी एवम जोन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान का चयन किया गया। जिसको मेडल, प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
परिणाम इस प्रकार से रहा।
प्रारंभिक श्रेणी में प्रथम जोन में प्रथम स्थान पूजा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेबारियो की ढाणी भेड़ा नाडी सरनाऊ, द्वितीय जोन में प्रथम स्थान किरण कुमारी रे ढाणी भेड़ानाडी सरनाऊ, तृतीय जोन में प्रथम स्थान भलमंती, माध्यमिक श्रेणी प्रथम जोन में प्रथम स्थान रमिला राउमावि लाछीवाड, द्वितीय जोन में प्रथम स्थान पूजा पीएमश्री राउमावि सरनाऊ, तृतीय जोन में प्रथम स्थान ज्योति विश्नोई राउमावि जे ढाणी पुर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में यह रहें मौजूद।
इस अवसर पर सरनाऊ PEEO मोहन लाल सारण, प्राध्यापक दिनेश कुमार पुरोहित, ओमप्रकाश, मंजू, निरमा बिश्नोई, इंदु विश्नोई, सोमाराम, बाबु लाल, गजेंद्र विश्नोई, मनीषा, सुंदर, रामप्यारी, संगीता, उर्मिला, श्रवण बुनकर,भरत कुमार, प्रेम प्रकाश, अनिल जानी, सांवला राम सहित बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दीपा राम देवासी आरपी सरनाऊ ने किया।