अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा सफेद पाउडर के कट्टो की आड में छिपाकर की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी, तस्करी में प्रयुक्त आईसर ट्रक जब्त।
गुजरात में नए साल के जश्न में छलकने वाली थी शराब, पुलिस ने नाकाम की साजिश
जयपुर में प्रधानमंत्री की सभा होने के कारण हाइवे पर जगह जगह पुलिस जाप्ता था तैनात। ट्रक चालक को जगह-जगह नजर आई पुलिस तो ट्रक को लेकर गुजरात जाने के लिए नया रूट अपनाया जो चालक रास्ते से था अनजान
सांचौर.प्रदेशभर में राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कोटा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 60 लाख रुपए की 452 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर सांचौर थाना क्षेत्र के लाछीवाड निवासी सुरेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस जानकारी के मुताबिक कोटा जिले के मण्डाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 452 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस मामले में एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और तस्करी में प्रयुक्त आईसर ट्रक (नंबर GJ18 BV 1719) भी जब्त किया गया है। जब्त शराब की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार को की गई। मण्डाना थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर सुरेश कुमार (32वर्ष) पुत्र मानाराम खिलेरी विश्नोई निवासी लाछीवाड़ा का गोलिया (थाना सांचोर) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने सफेद पाउडर के कट्टों की आड़ में शराब छिपाकर तस्करी करने का प्रयास किया था।

पुलिस को देख घुमा लिया ट्रक
एसएचओ ने बताया कि ट्रक दरा की घाटी की तरफ चला गया था। दरा की नाल में ट्रेफिक व्यवस्था के लिए 24 घंटे पुलिस रहती है। चालक ने पुलिस देखते ही ट्रक घुमा लिया। पुलिसकर्मियों ने मंडाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को रोक पूछताछ की तो चालक घबरा गया। पुलिस ने ट्रक में देखा तो पाउडर के कट्टे रखे हुए थे। कट्टों के पीछे शराब की पेटियां नजर आई।

रास्ता बदला: पुलिस के अनुसार, ट्रक हरियाणा के नारनोल से शराब को भरकर गुजरात जा रहा था, लेकिन जयपुर में प्रधानमंत्री की सभा होने के कारण हाइवे पर जगह जगह पुलिस जाप्ता तैनात था। ट्रक चालक को जगह-जगह पुलिस नजर आई तो यह ट्रक को लेकर गुजरात जाने के लिए झालावाड़ रोड पर आ गया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियारों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण और वृताधिकारी राजेश ढाका के निर्देशन में थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने यह सफलता हासिल की।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी अजय कुमार, सहायक उप-निरीक्षक हंसराज, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल बृजेश कुमार, हरिसिंह, श्रवणदान, सत्यप्रकाश, इखलास, वीरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, हरिओम, चन्द्रप्रकाश, बीरबल सिंह और इस्लाम मोहम्मद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से, सूचना अधिकारी कांस्टेबल बीरबल सिंह की जानकारी ने इस कार्यवाही को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

मण्डाना थाना में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
