सांचौर में NDPS की सबसे बड़ी मार, दो तस्कर धरे, ऑपरेशन माफिया की बड़ी हिट-होटल से खेत तक, सांचौर में डोडा गिरोह पर दोतरफा वार, NDPS में दर्ज हुआ बड़ा केस, डोडा की ‘सुपारी सप्लाई’ में दो शिकारी फंसे, पुलिस ने ऑपरेशन माफिया में कसा शिकंजा।
Sanchore News; सांचौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 49.842 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। ऑपरेशन मदमर्दन के तहत हुई इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नशा तस्करी में इस्तेमाल हो रही स्कॉर्पियो गाड़ी और इलेक्ट्रॉनिक कांटे को भी जब्त किया गया है।

पहली कार्रवाई : पुलिस के द्वारा पहली कार्रवाई नेशनल हाईवे 68 पर स्थित होटल शिव शक्ति में दबिश देकर की गई। आरोपी के कब्जे से करीब 16 किलो डोडा पोस्त को जब्त किया। थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि बाड़मेर-सांचौर मार्ग पर स्थित एक होटल पर दबिश दी गई तो यहां से करीब 16 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी जालाराम पुत्र मंगलाराम जाति विश्नोई निवासी लालपुरा (थाना चितलवाना) को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।

दूसरी कार्रवाई : पुलिस के द्वारा दूसरी कार्रवाई आरोपी जालाराम की निशानदेही पर पालड़ी सोलंकियान में की गई। यहां पर पुलिस ने 34 किलो के करीब डोडा पोस्त जब्त करते हुए स्कोर्पियो को जब्त किया गया। वहीं गाड़ी के पास से संदिग्ध व्यक्ति सुनील कुमार पुत्र किशनलाल जाति विश्नोई निवासी पालड़ी सोलंकियान, सांचौर को गिरफ्तार किया गया।

मामलें को लेकर IPS काम्बले शरण गोपीनाथ बोले कि: “सांचौर पुलिस मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार नजर बनाए हुए है। आने वाले समय में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।”
