जालोर जिले में अवैध शराब तस्करी के एक गंभीर मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव द्वारा पुलिस थाना सांचौर में कार्यरत कांस्टेबल सुरेश कुमार (कानि. 1090) को निलम्बित कर दिया गया है। कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने शराब से भरे ट्रक को राजस्थान से गुजरात सीमा में प्रवेश करवाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

मामला 29 अप्रैल 2025 की रात का है, जब रात 10:34 बजे ट्रक नंबर RJ 19 GF 4530 को कांस्टेबल सुरेश कुमार स्वयं ट्रक में बैठकर पलादर टोल नाका से गुजरात सीमा की ओर लेकर गया। इसके बाद 30 अप्रैल को तड़के 3:15 बजे गुजरात के बनासकांठा जिले के आगथला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोककर उसमें से 1234 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर के टीन बरामद किए, जिनमें कुल 25632 बोतल व टीन शामिल थीं। इस जब्ती की अनुमानित कीमत करीब 74 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही ट्रक से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

जांच में स्पष्ट हुआ कि कांस्टेबल सुरेश कुमार को ट्रक में भरी शराब की पूरी जानकारी थी और उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ट्रक को सुगमता से गुजरात सीमा में प्रवेश दिलवाया। यह कृत्य न केवल विभागीय मर्यादाओं के खिलाफ है, बल्कि कानून की गंभीर अवहेलना भी है। इस पर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल सुरेश कुमार को निलम्बित कर उसे पुलिस लाइन जालोर में मुख्यालय कर दिया है। साथ ही इस प्रकरण की प्राथमिक जांच वृत्ताधिकारी, वृत्त भीनमाल को सौंपी गई है।