मारपीट कर स्टील व्यापारी की हत्या करने वाले मुख्य तीन आरोपी गिरफ्तार
सांचौर.जिले के सरवाना पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है बता दें कि वाहन की साइड के विवाद में दो पक्षों में कुछ दिन पूर्व मारपीट में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने सांचोर पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सरवाना पुलिस ने मारपीट कर हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सरवाना पुलिस थाना अधिकारी सूरजभान सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस थाने में दर्ज मारपीट कर हत्या के मामले में वांछित आरोपी पुनमाराम पुत्र राणाराम जाति पुरोहित उम्र 60 साल निवासी बालेरा पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर, मसराराम पुत्र नानजीराम जाति पुरोहित उम्र 40 साल निवासी बालेरा पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर, तेजाराम पुत्र नानजीराम जाति पुरोहित उम्र 37 साल निवासी बालेरा पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर को दस्तयाब करके पुछताछ की जिसके बाद गिरफ्तार किया गया अभी पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी हैं।

पुलिस के अनुसार थाना सरवाना के उमरकोट सुथडी में आरोपियों द्वारा एक राय होकर गाडी की साइड की बात को लेकर गाडी को रुकवाकर चुन्नीलाल पुत्र गुमानाराम जाति घांची निवासी सुजानपुरा, सुराचंद निवासी के साथ मारपीट करना तथा उसके के काकाई साले के साथ मारपीट करने से सिर में गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत होने की रिपोर्ट दी गई थी। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले में अनुसंधान के बाद आरोपी पूनमाराम पुरोहित मसराराम पुरोहित और तेजाराम पुरोहित निवासी बालेरा को गिरफ्तार किया गया व आरोपियों से पुलिस की पूछताछ अनुसंधान जारी है।

____कुछ दिन पूर्व वाहन साइड को लेकर उपजे विवाद पर परस्पर मारपीट के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, दर्ज प्रकरण के अनुसंधान के अनुसार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
_____सूरजभान सिंह थाना अधिकारी सरवाना, सांचौर