पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने दिया भरोसा-आज शाम से शुरू होगा सड़क मरम्मत कार्य, व्यापारियों ने कहा, काम शुरू नहीं हुआ तो धरना रहेगा जारी…
सांचौर। शहर की जर्जर सड़कों, नालों की सफाई और एलिवेटेड ब्रिज निर्माण से जुड़ी समस्याओं को लेकर सोमवार को हाडेचा रोड बस स्टैंड पर समस्त व्यापार संघ सांचौर के बैनर तले व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
धरने को संबोधित करते हुए व्यापारी शैतान सिंह ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई व नालों की मरम्मत नहीं होने से आमजन गंदगी से परेशान हैं। युवा नेता मसरूर देवासी ने शहर में बन रहे एलिवेटेड ब्रिज की खामियों को लेकर सवाल उठाए। नेमाराम माली ने कहा कि सड़कों के घटिया निर्माण कार्य के खिलाफ व्यापारी एकजुट हैं।
भाजपा नेता देवराज चौधरी ने बताया कि सड़क निर्माण और गंदे पानी की निकासी की समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दलपत सिंह रणोदर ने कहा कि अपने हक और अधिकारों की लड़ाई के लिए अब व्यापारियों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू ने कहा कि दीपावली जैसे त्योहार के मौके पर भी व्यापारियों को जाजम पर बैठकर संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को अवगत करवाने के बावजूद हाडेचा रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। व्यापारियों ने यह भी बताया कि एलिवेटेड ब्रिज पर धूल के गुब्बारे उड़ रहे हैं और जगह-जगह गड्ढों से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
धरने के दौरान पहुंचे पीडब्ल्यूडी खंड सांचौर के अधिशासी अभियंता ने भरोसा दिलाया कि गारंटी पीरियड में आने वाली सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार को पाबंद कर आज शाम तक कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
इस मौके पर हरीश पुरोहित (अध्यक्ष), अमराराम माली, दलपत सिंह रणोदर (उपाध्यक्ष), देवराज चौधरी, भावेश सोनी, अमराराम देवासी, पुनमाराम पुनिया, मसरूराम देवासी, लालाराम साहू, मेघराज घांची, सुरेश देवासी, हीरालाल सैन, पुराराम चौधरी (सचिव), जगदीश दर्जी, सुजानाराम बिश्नोई, शैतानसिंह, महेंद्र सोनी, शंकरलाल खत्री, रमेश देवासी बड़सम, रमेश महेश्वरी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।


