जालौरभीनमालराजस्थानसांचौरहादसा

नेशनल हाईवे 68 पर अनियंत्रित होकर पलटा जीरे से भरा ट्रक, लगा लम्बा जाम, चालक सावधान इस हाईवे पर 2 से 3फिट गहरे गड्ढे हैं।

नेशनल हाईवे 68 पर अनियंत्रित होकर पलटा जीरे से भरा ट्रक

हाईवे पर हादसा होने से कई किलोमिटर लगा लम्बा जाम

अगर आप वाहन चालक हो तो सावधान इस एनएचएआई  के हाईवे पर 2 से 3फिट गहरे हैं गड्ढे

✍️भीखाराम लोल

सांचोर.सांचोर जिला मुख्यालय से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 68 पर इन दिनों हादसा और जाम आम बात हो गई। दूसरी ओर विभाग कानों में तेल डाल कर सो रहा हैं। यहां पर वाहन चालक आए दिन आर्थिक नुकसान के साथ-साथ इन गढ़ों में कई घंटों तक हिचकोले खाता है, तब जाकर नैशनल हाइवे के गढ़ों से बाहर निकल पाता है।

नेशनल हाईवे 68 पर अनियंत्रित होकर पलटा जीरे से भरा ट्रक

आज अलसुबह इन गहरे गढ़ों की वजह से एक जीरे से भरा ट्रक पलट गया। जिसके कारण हाईवे पर दोनो और लम्बा जाम लग गया। बारिश के कारण हाईवे पर करीब 2 से 3 फिट तक के गड्ढे हो चुके हैं, जिसके कारण आये दिन वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। आज भी जीरे से भरा ट्रक गुजरात के उंझा मंडी में जा रहा था। इसी दौरान शहर के महादेव होटल के पास में एक बड़ा गड्ढा होने के कारण ट्रक का झुकाव एक तरफ हो गया और बेकाबू होने के बाद ट्रक पलट गया। जिसके कारण ट्रक में भरा जीरा भी बारिश के पानी के कारण खराब हो गया।

नेशनल हाईवे 68 पर अनियंत्रित होकर पलटा जीरे से भरा ट्रक

आपको बता दें हाईवे पर एक और गड्ढे हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर एलिवेटेड हाईवे के निर्माण कार्य के चलते पतरे लगाकर हाईवे को बंद कर दिया गया है। इसके कारण यह हादसे हो रहें हैं। और हाईवे पर लम्बा जाम लग रहे है। सूचना के बाद में सांचोर पुलिस मौके पर पहुँची और सर्विस रोड़ के द्वारा ट्राफिक को क्लियर करवाया गया।

नेशनल हाईवे 68 बारिश की वजह से जगह-जगह से टूटा लगते हैं हरदम जाम

मानसून की अच्छी बारिश के साथ नेशनल हाइवे 68 जगह जगह से बिखर गया है। हालत यह है कि शहर के बी लाल हॉस्पिटल से लेकर गुजरात बॉर्डर तक सड़क पर डामरीकरण की जगह केवल कंकरीट ही नजर आती है। साथ में जगह जगह बड़े बड़े खड्डे हो गए है। जिसके चलते बी लाल हॉस्पिटल से लेकर शहर के आरटीओ चेक पोस्ट तक दिनभर जाम के हालात रहते है। इसमें कई बार तो बाइक सवार खड्डों की वजह से हादसों के शिकार हो रहे है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी क्षतिग्रस्त हाइवे की मरम्मत नहीं करवा रहे है।

मानसून की बारिश से बिखरा नेशनल हाईवे 68

दिन भर लगता है लंबा जाम, घंटो तक फसता है आम आदमी

शहर के बि लाल हॉस्पिटल से लेकर आरटीओ चेक पोस्ट तक सड़क का नामोनिशान मिट गया है। जगह जगह दो दो फीट तक गहरे खड्डे हो चुके है। जिसके कारण दिनभर बड़े वाहनों की स्पीड बहुत कम होती है। ऐसे में इस दूरी में जाम के हालात रहते हैं। ऊपर से शहर में एलिवेटेड हाइवे का निर्माण कार्य भी चल रहा हैं। जिसके चलते हालत और ज्यादा बदत्तर हो गए है।

नेशनल हाइवे 68 सांचौर के आस-पास ज्यादा बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। इसकी जल्द मरम्मत करवाई जायेगी।

–दिग्विजय सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई बाड़मेर

नेशनल हाईवे 68 का जाम के दौरान ड्रोन से लिया गया फोटो

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!