•फूड सेफ्टी टीम ने सांचौर शहर में 8 जगहों पर लिए सैंपल
•दीपावली के पर्व पर मिलावटखोरों के विरुद्ध प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी
सांचौर.राजस्थान में लगातार दीपावली के पर्व से पहले मिलावट खोरों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है तो वही मिलावट खोर आम लोगों के स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए मुनाफा कमाने के लिए मिलावटी मिठाइयों की बिक्री में लगे हुए हैं।
सांचौर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई करते हुए करीब 200 किलो मिलावटी मावा जप्त कर नष्ट करवाया गया। सांचौर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एवं कार्यक्रम शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत आज सांचौर शहर में दर्जनों निजी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
जिला सीएमएचओ डॉ बीएल बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जब्त किए गए अवधिपार व दूषित 200 किलोग्राम मावे को मौके पर ही नष्ट करवाया गया तथा जांच हेतु विभिन्न मिठाइयों के 8 नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिए गए नमूनों को जांच हेतु जोधपुर स्थित लैब भिजवाया गया हैं। तथा लैब द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर आगामी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जांच दल में सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, डीवाईएसपी जेठूसिंह करनोत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार, बीसीएमओ डॉ ओमप्रकाश सुथार, महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।