चितलवाना पुलिस ने स्वयं के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले 2 महिला सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भीखाराम लोल
सांचोर.सांचोर पुलिस के द्वारा एसपी हरिशंकर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही हैं। इन आरोपियों के द्वारा राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा में स्वयं के स्थान पर अपने रिश्तेदारों को बिठाया गया था। और जब परीक्षा के दौरान डमी अभ्यर्थियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से पुलिस इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत थी।
2 महिला सहित चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सांचोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार मेहरानिया व वृताधिकारी जेठूसिंह करणोत के सुपरविजन में चितलवाना थानाधिकारी इंद्राजसिंह के द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रकाश कुमार पुत्र मुकनाराम जाति विश्नोई निवासी विरावा, प्रतापाराम पुत्र रघुनाथराम देवासी निवासी के आर बँधाकुआ, सीना कुमारी पत्नी जगदीश कोली निवासी बापूनगर अचलपुर व अनिता पत्नी राजूराम विश्नोई निवासी सीलु को गिरफ्तार किया गया है।