•एमवी एक्ट में वाहन भी किया जब्त।
सांचौर.जिले में दो युवकों को फिल्म में स्टाइल में गाड़ी को दौड़ना महंगा पड़ गया, पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एमवी एक्ट के तहत वाहन को भी जप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि थाना अधिकारी हुकमाराम भील जाब्ता के साथ थाना क्षेत्र में हो रही चोरी, नकबजनी की वारदात की रोकथाम हेतु एवं अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं पुर्व में दर्ज मामलों में फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा निरंतर गश्त की जा रही थी। पुलिस द्वारा सांचौर में गश्त की जा रही थी, इस दौरान शहर के कॉलोनी में एक वाहन एर्टिगा कार को संदिग्ध लगने पर रूकवाया गया, वाहन को रूकवाने के बाद बदमाशों द्वारा वाहन को फिल्मी अंदाज में घुमाने पर पुलिस द्वारा लाठियां भांजी गई। बदमाश वाहन को लेकर संकडी गलियों का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस द्वारा वाहन का पीछा किया गया लेकीन बीना नम्बरी वाहन समेत दोनों बदमाश भाग निकले।

जिसके बाद आज सांचौर पुलिस ने बिना नंबरी कार सहित रमेश कुमार पुत्र आसुराम जाति विशनोई (21) निवासी राजीव नगर पुर और गोपीकिशन पुत्र बाबुलाल जाति नाई (22) निवासी अरणाय पुलिस थाना करडा को धारा 126, 170 बीएनएसएस 2023 में गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को कागजात के अभाव मे धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया।