सांचौर में शराब तस्करी का भंडाफोड़: पुलिस ने 54 कार्टन सहित वाहन जब्त किया, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा तस्कर, इनोवा में भरी थी पंजाब से लाई गई अंग्रेजी शराब
Jalore News सांचौर (जालोर) पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। “ऑपरेशन भौकाल” के तहत शनिवार देर रात पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से भरी इनोवा क्रिस्टा कार को जब्त किया गया। कार में 54 कार्टन शराब मिली है, जिसकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। तस्कर पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर खेत में गाड़ी छोड़ भाग गया।

जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में वृताधिकारी आईपीएस कार्बले शरण गोपीनाथ व एएसपी आवडदान रतनू की निगरानी में थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने टीम गठित कर नाकाबंदी की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुनमाराम सउनि मय टीम सरहद जाखल नर्मदा नहर के पास पहुंचे और वहां एक संदिग्ध इनोवा कार (DL-14-CD-9713) को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने वाहन खेत की ओर मोड़ दिया और मौका पाकर फरार हो गया।

तलाशी के दौरान कार में ROYAL CHALLENGE FINE RESERVE WHISKY के 34 कार्टन और MCDOWELL’S NO.1 WHISKY के 20 कार्टन मिले। कुल 54 कार्टन शराब जब्त की गई। पुलिस ने इनोवा कार भी जब्त कर ली है। कार का चैसिस नम्बर MBJJB8EM701542949-0618 और इंजन नम्बर 2GDA202303 है।

पुलिस टीम में शामिल थे: पुनमाराम सउनि, गोआराम कानि, सेवाराम कानि, शिवकरण (चालक) कानि फरार तस्कर की तलाश जारी है।पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54, 14/57 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।