जालोर जिले के झाब थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई ऑपरेशन भौकाल के तहत की गई। थाना अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने व्यापारी बलवतराज व उनके भाइयों के मकानों से ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी करने के मामले में खुलासा किया।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी भरत कुमार खुद पीड़ित का भांजा है। उसने अपने साथियों प्रकाश पुरोहित और मांगीलाल के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।

चोरी का माल पोपटलाल सोनी से गलवाया गया और डली के रूप में घनश्याम व रोहित सैनी के जरिए बुलियन कारोबारी कृषान भाई को बेचा गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के सामान की बरामदगी में जुटी है।