भारतीय जनता पार्टी के जिला जालोर द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बोले भाजपा जिला अध्यक्ष
Jalore News: भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने सांचौर जिले को लेकर कहा कि सांचौर जिला कांग्रेस के नेताओं की आपसी लड़ाई में गया है, एक और जहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री जिले बनाते हैं तो उसके बाद उन्ही की पार्टी के विधायक जिले के विरोध में खड़े हो जाते हैं। रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी और भीनमाल विधायक समरजीत सिंह सांचौर जिले के विरोध में उतर गए थे। वहीं पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई और रतन देवासी के बीच प्रतिदिन बयान सामने आ रहे हैं।

भाजपा जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया कि सांचौर में शिवशक्ति नगर मे आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा की स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर मुख्यमन्त्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के हजारो युवाओ को सरकारी नौकरी की सौगात दी भारतीय जनता पार्टी की सरकार भजनलाल जी के नेतृत्व मे लगातार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है दुसरी ओर पिछली काग्रेस सरकार जहा युवाओ रोजगार का अता पता नही भी नही था बल्कि सरकारी लोग मिलकर पेपर लीक कराते थे भा ज पा सरकार ने युवाओ को न्याय दिया व रोजगार भी दिया प्रदेश की पहली सरकार जिसने युवाओ व बेरोजगारो के हित का ध्यान रखते हुए पहले वर्ष मे 1 लाख से ज्यादा नौकरिया और 47 हजार को नियुक्तिया दी तथा युवाओ से किए संकल्प को पुरा करते हुए 81 हजार पदो पर आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओ के लिए कैलेण्डर जारी किया मुख्यमन्त्री ने युवाओ से जो वादा किया था उसे पुरा करते हुए पारदर्शिता से भर्तीया आयोजित करवाई जा रही है इसके साथ ही 12 जनवरी को 30 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य का लोकार्पण व शिलान्यास किया सरकार ने अपने संकल्प पत्र मे किये घोषणापत्र का 50 प्रतिशत वादे पुरे कर दिये भजनलाल जी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए काम कर रही है आमजन को चिकित्सा व शिक्षा ओर रोजगार. सड़क. पानी बिजली जैसे मुलभुत सुविधा उपलब्ध करवाती जा रही है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी , नगर महामंत्री मांगीलाल दर्जी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सायब खा उपस्थित रहे ।