•किसानों को आगामी रबी फसल के लिए पर्याप्त मिले पानी : कलेक्टर
•अवैध कनेक्शन से पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश
सांचौर.जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नर्मदा नहर परियोजना की विभागीय बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर परियोजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों को नॉर्म्स के अनुसार परियोजना के कमांड क्षेत्र में पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाएं।
जिला कलेक्टर ने अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से विशेष अभियान चलाकर नर्मदा नहर परियोजना की कैनाल सिस्टम में अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पनोरिया वितरिका पर बने एस्केप चैनल, नर्मदा नहर परियोजना के डिग्गी एवं माइनर सिस्टम की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को किसानों के लिए कृषि हेतु सुचारू जलापूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, नर्मदा नहर परियोजना अधीक्षण अभियंता श्रीफल मीणा, अधिशासी अभियंता अनिल कैथल, अधिशासी अभियंता डिवीजन चतुर्थ बिज्जे लाल शर्मा सहित विभागीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।