Sanchore news: सांचौर के बड़सम गांव के समीप भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की देर शाम स्विफ्ट गाड़ी व ट्रक के बीच हुआ। इसके बाद में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सांचोर पुलिस को सूचना दी गई। सांचोर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल युवक को सांचौर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया लेकिन अस्पताल पहुंचे तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद में पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है।

सांचौर थाने के एसआई गंगा प्रसाद ने बताया की सांचोर पुलिस थाने में सूचना मिली कि भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक व स्विफ्ट गाड़ी के बीच टक्कर हो गई हैं। इसके बाद में मौके पर पहुंचे तो और स्विफ्ट गाड़ी में फंसे गंभीर घायल युवक को बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान सांचौर के अरणाय गांव के निवासी हकमाराम उर्फ हितेश पुत्र भेराराम चौधरी के रूप में हुई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार हितेश उर्फ हकमाराम चौधरी की नेशनल हाईवे 68 पर आबकारी विभाग की शराब की दुकान है। जो रोजाना की भांति शाम को दुकान से भारतमाला होते हुए अपने गांव अरनाय जा रहा था जा रहा था। भारतमाला रोड़ चढ़ते ही सामने से आ रहे तेज गति से ट्रक ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह पिचक गई थी। आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था।
