जालौरजैसलमेरजोधपुरबाड़मेरभीनमालराजस्थानसांचौरसिरोही

मानव जीवन के लिए बहुमूल्य जल स्रोतों का संरक्षण करें- जिला कलेक्टर

जिले में राजस्थान जल महोत्सव 2024 का हुआ आयोजन

सांचौर.जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया।

जिले में राजस्थान जल महोत्सव 2024 का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के तहत जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, नगर निकाय एवं ग्राम स्तर पर कुल 57 स्थलों पर जल संरक्षण विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिले में राजस्थान जल महोत्सव 2024 का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सांचौर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौरा स्थित वेड़िया तालाब पर आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण हेतु पूजा अर्चना एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए बहुमूल्य जल स्रोतों का संरक्षण करें तथा अग्रिम पीढियों हेतु जल के प्रति जन चेतना जागृत करें। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से मानव सभ्यताओं का विकास जल स्रोतों के समीप ही हुआ है इसलिए जल मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

जिले में राजस्थान जल महोत्सव 2024 का हुआ आयोजन

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जिसके फलस्वरुप जल संरक्षण एवं जल पुनर्भरण व्यापक रूप से संभव हो। कार्यक्रम के अवसर पर एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहारानियां, सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, एसीईओ हनुमानाराम बेनीवाल, सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!