•जिले में राजस्थान जल महोत्सव 2024 का हुआ आयोजन
सांचौर.जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, नगर निकाय एवं ग्राम स्तर पर कुल 57 स्थलों पर जल संरक्षण विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सांचौर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौरा स्थित वेड़िया तालाब पर आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण हेतु पूजा अर्चना एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए बहुमूल्य जल स्रोतों का संरक्षण करें तथा अग्रिम पीढियों हेतु जल के प्रति जन चेतना जागृत करें। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से मानव सभ्यताओं का विकास जल स्रोतों के समीप ही हुआ है इसलिए जल मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जिसके फलस्वरुप जल संरक्षण एवं जल पुनर्भरण व्यापक रूप से संभव हो। कार्यक्रम के अवसर पर एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहारानियां, सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, एसीईओ हनुमानाराम बेनीवाल, सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।