पुलिस के पहुंचने से पहले दूसरी गाड़ी में डोडा पोस्त भरकर फरार हुए तस्कर
क्रिस्टा इनोवा कार से डीजल भरवाने की मिली पर्ची, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जुटी जांच में
सांचौर.अवैध डोडा पोस्त से भारी इनोवा कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी छोड़ भागे तस्कर, पुलिस ने 16 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर आरोपियों की तलाश की शुरू।

सांचौर जिले के नेशनल हाईवे 68 पर डेडवा बस स्टैंड के पास एक इनोवा गाड़ी टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसे छोड़कर गाड़ी में सवार लोग फरार हो गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी डोडा पोस्त से भरी हुई थी और जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग भाग निकले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 68 पर डेडवा कि यह घटना है जिसमें एक इनोवा कार सवेरे करीब 5:00 बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। उसके बाद गाड़ी में सवार तस्कर गाड़ी में भरा हुआ डोडा पोस्त छोड़कर भाग निकले। इसके बाद मौके पर पहुंची सांचौर पुलिस ने तलाशी ली गई तो 16.280 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ को बरामद किया गया एवं दुर्घटनाग्रस्त इनोवा गाड़ी से अलग-अलग दो नंबर प्लेट भी बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस के अनुसार गस्त के दौरान सूचना मिली कि डेडवा क्षेत्र में एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पड़ी है उसमें डोडा पोस्त होने की जानकारी थी, जिस पर पुलिस उप निरीक्षक गंगा प्रसाद मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि एक युवक गोपी लाल गाड़ी के पास खड़ा था, जो पुलिस गाड़ी को देखकर भाग गया।

सूत्रों से जानकारी मिली कि गोपीलाल और उसके साथी डोडा पोस्त को अपने वाहन में भरकर भाग गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो पास में बने जलदाय विभाग के पुराने कमरे की तलाशी में 16 किलो 280 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद किया। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त इनोवा गाड़ी की तलाशी के दौरान 32 ग्राम डोडा पोस्त मिला साथ गाड़ी से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई। इनोवा गाड़ी आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त था और चारों टायर फटे हुए थे। पुलिस ने मामले में अवैध मादक पदार्थ को बरामद कर मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।