•बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत करीबन 4 लाख रुपए
•16 लाख रूपये की क्रेटा कार जब्त भी जब्त
जालोर.भीनमाल पुलिस ने 78 कार्टून अवैध अग्रेज़ी शराब की बरामद, शराब परिवहन में प्रयुक्त लग्जरी कार की जब्त जब्त।
जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 78 कार्टन अवैध शराब बरामद कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक लग्जरी वाहन क्रेटा कार को जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ व गिरफ्तारी के लिए अभियान के तहत भीनमाल पुलिस उपाधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित के सुपर विजन में घेवरराम थाना प्रभारी भीनमाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कल रात्रि में सरहद जुजाणी में जुजाणी से कावतरा जाने वाली डामर सड़क पर नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की क्रेटा कार संदिग्ध प्रतित होने पर रोककर दस्तयाब करने का प्रयास किया तो वाहन में सवार युवक द्वारा कार को तेजगति से भगाने लगा।
जिस पर पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन तेज गति से चालक ने भागते हुए वाहन चालक पकड़े जाने के भय से कार को भगाता हुआ आगे ले जाकर रोड़ के किनारे खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर बबुल की झाडियों में भाग गया, जिसका पुलिस टीम द्वारा पिछा कर दस्तयाबी के काफी प्रयास किये लेकिन कोई सुराग नहीं चला, बिना नम्बरी क्रेटा कार की तलाशी ली गई जिसमें कार में अलग-अलग ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी एवं सादा मंदिरा शराब के कुल 78 कार्टुन बाजार किमतन 4 लाख रूपये की बरामद करने तथा अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी वाहन केटा कार को जब्त किया गया। वही अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर आरोपीयों की तलाश जारी है।
अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के कार्टून जब्त
देशी घुंघुरू सादा मंदिरा कुल 53 कॉर्टून, व्हाईट लेस वोडका अंग्रेजी शराब के कुल 16 कॉर्टून, काउन्टी क्लब अंग्रेजी शराब के कुल 02 कॉर्टून, किंग फिसर सुपर स्ट्रॉग बीयर के कुल 07 कार्टुन जब्त किए गए जिनकी बजार कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई।
कार्यवाही पुलिस टीम में यह रहें मौजूद
1.घेवर राम उपनिरीक्षक, थानाप्रभारी, मोहनलाल सउनि, भुराराम हैडकानि. 141, लाभुराम हैडकानि. 653, वजाराम हैडकानि. 376, ओमप्रकाश कानि. 342,दिनेश कुमार कानि. 298, दिनेश कुमार कानि. 1122, रामलाल कानि. 243, दिनेश कुमार कानि. 1046, तपेन्द्रसिंह कानि. 339, आकाश कुमार कानि. 537, मेवाराम ड्रा. कानि. 260 पुलिस थाना भीनमाल तथा विशेष योगदान- श्री ओमप्रकाश कानि. 342 पुलिस थाना भीनमाल।
______पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब को लेकर जांच में जुटी है, पुलिस खरीद फरोक्त को लेकर जांच में जुटी है आरोपी की तलाश जारी
घेवरराम उप निरीक्षक भीनमाल