अपराधजालौरजोधपुरदेशपुलिसभीनमालराजस्थानरानीवाड़ासांचौर

बंदूक की नोक पर वॉलेट एकाउंट से 70 लाख रुपए ठगे, चार गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड से साइट पर खाता बनाकर दो बार में करीब डेढ़ लाख डॉलर ट्रांसफर किया और 50 हजार नकद भी लूटे

•जिससे ट्रेडिंग सीखी उसी को लूटने की योजना बनाई

पहले रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई फिर तुरंत एक्शन में आई पुलिस

जालोर.जिले के सायला थाना फोरिक्स ट्रेडिंग करने वालों को डरा धमकाकर अपने वायलेट एकाउंट में लाखों रुपए ट्रांसफर करवाने के मामले में सायला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस गिरफ्त में ठगी करने वाले चारों आरोपी

जिन्हें न्यायालय के आदेश पर 3 दिन के पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। सायला थानाधिकारी महेंद्रसिंह के मुताबिक 02 अक्टूबर 2024 को धनाणी निवासी सुरेश कुमार पुत्र पीराराम माली ने सायला थाने में रिपोर्ट दी कि वह फोरिक्स ट्रेडिंग का काम करता है, उसके साथ विनोद कुमार व गौरव भारद्वाज दुबई ऑफिस में काम करते है।

नरेन्द्र उर्फ नरेश नामक युवक द्वारा उन्हें कम्पनी की ट्रेडिंग संबंधी के काम की मीटिंग रखने की बात कर सायला में कृषि बेरे पर ले जाकर कम्पनी के डारेक्टर सुरेश कुमार व टेक्निकल टीम विनोद कुमार व गौरव भारद्वाज को डरा धमका कर रोककर मारपीट की और टेक्निकल टीम के लेपटॉप से कम्पनी के वॉलेट एकाउंट से आरोपी द्वारा अपने ट्रस्ट वॉलेट एकाउंट में (यूएसडीटी) डॉलर (लाखों रुपए) को ट्रांसफर करवाये गये व कई महत्वपूर्ण डाटा चुरा लिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और चार आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस तीन दिन तक संघनता से करेंगी पूछताछ

पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश करते हुए प्रकरण में मालियों की बाड़ी निवासी नरेन्द्र कुमार उर्फ नरेश पुत्र मालाराम माली, मुकेश कुमार पुत्र देवाराम माली को सायला से तथा भागेश वासनिक व विशाल मादगुण्डी को अहमदाबाद से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा है।

___चार लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, आरोपियों को तीन दिन की डिमांड पर लिया गया है।

___महेंद्र सिंह सायला थाना अधिकारी

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!