Lucky Draw Fraud, Sanchore News- सांचौर क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से दर्जनों लक्की ड्रा का आयोजन किया जा रहा है जो की पूरी तरह से अवैध है। ऐसे में इन लक्की ड्रा के चक्कर में करोड़ो रुपए का अवैध लेनदेन किया जाता है। ऐसे ही मंगलवार की देर रात्रि करीब 11:00 बजे सांचौर के विरोल गांव में बनास धरा मित्र मंडल के नाम से अवैध लक्की ड्रा खोला जा रहा था। जिसकी सूचना सांचोर पुलिस को मिल गई।

पुलिस मौके पर पहुंची तो लक्की ड्रा करने वाले आयोजक मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने समझाईश कर लोगों को वहां से घर भेजा और लोगों को बताया की लक्की ड्रा करने वाले लोगों के खिलाफ आप नामजद एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज करवाए, पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।

सांचौर थाने के SHO देवेन्द्र कच्छावाह के अनुसार- लक्की ड्रा के आयोजन के लिए इक्कठे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सांचौर थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस के पहुँचने की जानकारी मिलते ही आयोजक मौके से भाग खड़े हुए. आयोजक गुजरात के बताए जा रहे है. हालांकि कोई रिपोर्ट इस मामले को लेकर नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी.

ऐसे ही दर्जनों लक्की ड्रा पहले हो चुके, पुलिस अब सख्त हुई : गुजरात के बाद लक्की ड्रा सांचोर सहित पूरे जिलेभर में तेजी से शुरू हुआ लेकिन पुलिस बहुत ज्यादा देरी से सक्रिय हुई। क्योंकि सांचोर पुलिस के द्वारा 21 जनवरी को पहली बार लक्की ड्रा करने वालों के विरुद्ध पहली कार्रवाई की गई हैं। लेकिन इससे पहले दर्जनों ड्रा हो चुके हैं, तो क्या इनके बारे में पुलिस को जानकारी नहीं थी या पुलिस भी शिकायत के इंतजार में थी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे सांचोर में ऐसे कई लक्की ड्रा आयोजित हुए जिनका प्रचार प्रसार बहुत ही बड़े स्तर पर किया गया। लेकिन फिर भी पुलिस या प्रशासन इन पर नकेल कसने में नाकाम रहा, लेकिन अब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सभवत अब आगामी दिनों में होने वाले ड्रा पर रोक लग सकेगी।

गायों और मंदिरों के नाम पर करोड़ो रुपयों का अवैध लेनदेन: करोड़ो रूपये के अवैध लेनदेन को छिपाने के लिए इन आयोजकों ने नया तरीका अपनाया। जिसमें गोशालाओं व मंदिरों के नाम पर लक्की ड्रा शुरू किया ताकि इन पर कोई व्यक्ति सवाल नही उठा सके। इन गौशालाओं ओर मंदिरों में भजन संध्या जैसे आयोजन करवाने और वहां लक्की ड्रॉ में महंगे व आकर्षक उपहार देने की स्कीम शुरू की। इसमें बड़े-बड़े इनाम जैसे महेंद्रा थार, स्कॉर्पियो गाड़ी या ट्रैक्टर के सपने दिखाकर प्रति कूपन 199, 299, 399 व 499 रुपए की रसीदें काटी जा रही हैं। आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि प्रति ड्रा में करीब करीब एक लाख कूपन काटे जाते हैं तो किसी ड्रा में इससे भी ज्यादा। ऐसे में प्रति कूपन की रेट आप 400 रुपये भी मानते हैं तो यहां करोड़ो रूपये का कारोबार हो जाता हैं।

प्रति कूपन पर कमीशन के लिए इंस्टाग्राम पर लोग कर रहे प्रचार: इन लक्की ड्रा का सबसे ज्यादा प्रचार इंस्टाग्राम पर ज्यादा फ़ॉलोअर्स वाले लोग करते हैं, इन्हीं के कारण आम लोग इस ड्रा के चक्कर मे अपने पैसे दांव पर लगा देते हैं। जिसके बाद में पैसे लगाने वाले लोगों को कुछ मिले या न मिले लेकिन इन इंस्टाग्राम पर प्रचार करने वाले लोगों और आयोजकों को बहुत बड़ी रकम हाथ लग जाती हैं। ऐसे में आप सभी लोगों से अपील हैं कि आप इन इंस्टाग्राम पर प्रचार करने वाले लोगों के चक्कर मे न पड़कर इन ड्रा से दूर रहे।