•राहुल गांधी पर जुबानी हमले से नाराज कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
•सांचोर में कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पूतला, राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी का विरोध
सांचौर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए भाजपा नेताओं की अमर्यादित बयानबाजी के खिलाफ सांचौर और चितलवाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी के विरोध में सांचोर में कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में सांचोर कलेक्ट्रेट के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता हिंदूसिंह दूठवा ने कहा कि राहुल गांधी आम गरीब, किसान की आवाज उठाने का काम कर रहे है। उनकी आवाज दबाने का काम लगातार बीजेपी कर रही है। जिसकी हम कड़ी निंदा करते है। राज्य का युवा इनको जवाब देने को तैयार खड़ा है, हम लगातार इसका विरोध कर रहे है।

अमराराम माली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं का केवल एक ही काम है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व पर टीका टिप्पणी करें, हल्के शब्दों का प्रयोग करें। उसी के विरोध में प्रदेश नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर है। यदि बीजेपी के नेता अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगाते है और राहुल गांधी के बयानों के मामले में माफी नहीं मांगते है तो देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और बीजेपी नेताओं को काले झण्डे दिखाकर विरोध करेंगे।

इस दौरान सभापति नरेश सेठ, हिंन्दूसिह दूठवा, मेवाराम देवासी ब्लाक अध्यक्ष चितलवाना, सुरजन राम विश्नोई मंडल अध्यक्ष रणोदर, रामावतार मांजू पूर्व सरपं, अमराराम माली अध्यक्ष स्म्रति वन, भेराराम जाट मण्डल अध्यक्ष डुगरी, पीराराम देवासी, गिरधारी सिंह आकोली मंडल अध्यक्ष सिवाड़ा, पाबूराम पूनिया, अर्जुन देवासी प्रवक्ता, भोमा राम कोली मंडल अध्यक्ष होथीगाव, जगदीश सारण, महेंद्र माली, केशाराम मेहरा, नरेंद्र डांगरा, रेवतसिंह बिछावाडी, अमित खान सेवादल जिला अध्यक्ष, अनिल कुराड़ा सुरेश साहू, मोहन जाखड़, प्रभु आसू, हरीश परमार, नेमाराम माली सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
