•तीनों मृतक एक ही परिवार के गांव व समाज में छाई शौक की लहर
•नेशनल हाईवे पर बने गहरे गड्ढे बने काल एक ही परिवार के तीन चिराग बुझे
•दो स्कूली छात्र तो एक मजदूरी का कार्य करता था मृतक
सांचौर .जिले के डेडवा गांव के पास नेशनल हाइवे 68 पर बुधवार देर रात को 11 बजे के आसपास गरबा देखने जा रहे बाइक पर सवार तीन स्कूली छात्रों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया, घायल को सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकीन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के बाद सांचौर डीवाईएसपी जेठू सिंह करनोत मौके पर पहुंचे और शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल में रखवाया है। दुर्घटना होने से नेशनल हाईवे के 68 के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई पुलिस ने देर रात्रि तक जाम को खुलवाया गया। अब शवों पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं हादसे की जानकारी के बाद मेघवाल समाज के लोग भी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो रहे है।
जानकारी के अनुसार शारदीय नवरात्रि को लेकर गांवों में गरबा का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में परावा निवासी नरपत पुत्र आसू राम मेघवाल, विक्रम पुत्र भारमल राम मेघवाल व डावल निवासी उदाराम बाइक पर सवार होकर परावा गरबा देखने गए। जिसके बाद जाखल गांव में आयोजित गरबा देखने जा रहे थे। इस दौरान डेडवा बस स्टेशन से मात्र 200 मीटर दूर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक पूरी बिखर गई। वहीं नरपत और विक्रम की मौके पर मौत हो गई। वहीं उदाराम की अस्पताल में मौत हो गई।
मृतक उदाराम पुत्र पारसाराम (19) बीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था तो वहीं विक्रम पुत्र भारमल (18) मालवाड़ा में सरकारी स्कूल में 12वी का छात्र था, वहीं नरपत पुत्र आसुरम (15) जाती मेघवाल की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से स्कूल छोड़ चुका था और मजदूरी का कार्य करता था।