•लम्बे समय से फरार चल रहे 20 हजार रूपये के ईनामी को किया गिरफ्तार।
•हरियाली गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अवैध हथियार से लैस होकर हमला कर की गई थी फायरिंग एवं तोड़फोड़
•पंचपदरा रिफाईनरी में बॉयलर मशीनें ले जाते समय ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर और कर्मचारियों को डरा धमका कर अवैध वसूली की थी।
सांचौर.जिले के हरियाली गांव में 2 साल पहले हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में फायरिंग कर ट्रॉफी ले जाने व सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में सोहन भाटी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी पर इसके अलावा भी को प्रकरण दर्ज है। सांचौर एसपी ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि 5 नवंबर 2022 को हरियाली गांव में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान हमला करने और फायरिंग कर तोड़फोड़ करने में थाना सांचौर में वांछित आरोपी सोहनलाल उर्फ सोहन भाटी पुत्र जयकिशन विश्नोई निवासी सारणों की ढाणी चितलवाना को न्यायालय से आदेश के आदेश पर उप कारागृह सांचौर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था। शराब तस्करी में सक्रिय था। आरोपी सोहनलाल के विरूद्ध आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट व मारपीट के कई प्रकरण दर्ज है। इस प्रकरण में पूर्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

बायलर ट्रांसपोर्ट कंपनी से वसूली के मामले में भी नाम
सांचौर एसपी के अनुसार आरोपी सोहन भाटी पर जुलाई 2024 में 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी सोहनलाल आला दर्जे का बदमाश है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गत वर्ष पंचपदरा रिफाईनरी में बॉयलर मशीनें ले जाते समय ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर और कर्मचारियों को डरा धमका कर अवैध वसूली की थी।
