•जिले को यथावत रखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ो संगठन दे चुके हैं ज्ञापन
•पिछली कांग्रेस सरकार में बने थे प्रदेश में 17 नए जिले
सांचोर.सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर गुरुवार को सांचोर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ के मार्फ़त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिलाध्यक्ष महेंद्र माली के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा सांचोर जिले को खत्म करने को लेकर हर बार अलग अलग बयानबाजी की जा रही हैं। सांचोर जिले की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा सभी मापदण्डों और स्थितियों को देखते हुए की गई थी। उसके बाद में सांचोर जिला मुख्यालय पर पूरा सिस्टम स्थापित हो गया है। लेकिन जब से भाजपा की नई सरकार बनी है तब से इन जिलों को लेकर कमेटी और सब कमेटी का गठन किया गया है। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के द्वारा भी सांचोर जिले को निरस्त करने को लेकर बयान दिया था।

उन्होंने कहा कि आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट में सांचौर एसपी को हटाकर जालोर एसपी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया। वहीं एडीएम का पद भी रिक्त कर दिया गया। जिससे लोगों को सांचौर जिले को निरस्त करने का डर सता रहा है। सांचौर जिले का निरस्तीकरण क्षेत्र की जनता के विकास और उनकी आवश्यकताओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि वह जनता की भावनाओं को समझे और जिला निरस्त करने की किसी भी योजना को रोकने की घोषणा करें। इस दौरान पार्षद अमित खान, पार्षद लतीफ खान, नरेश मेहरा धमाणा, नाथाराम देवासी चोरा, हनीफ खान, प्रवीण वैष्णव, फूलाराम लुहार, जगदीश गवारिया, किशोर वैष्णव, रतनलाल माली अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, दिनेश बुनकर विरोल, आईदान देवासी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
