भारी मात्रा में 2.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद
अवैध अफीम परिवहन करने वाले 3 युवक गिरफ्तार, अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त कार को किया जब्त, खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी
सांचौर.प्रदेश भर में राजस्थान पुलिस द्वारा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाईया की जारी है। उसी के तहत पाली जिले की रानी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सांचोर जिले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में 2.5 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद करते हुए एक गाड़ी को भी जब्त किया गया है। रानी पुलिस थाने के थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत ने बताया कि तीनों आरोपी एक ही जिले के निवासी हैं, अफीम के खरीद फरोख्त को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि एसपी के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने नाडोल की सरहद में नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली गई। इस दौरान कार में 2.5 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। साथ ही आरोपी कार सवार सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन निवासी डूंगरवा पुलिस थाना बागोड़ा जिला सांचौर, खेताराम पुत्र भारमलराम निवासी डूंगरवा थाना बागोड़ा जिला सांचौर, कृष्ण कुमार पुत्र गौबाराम निवासी मेड़ा थाना बागौड़ा जिला सांचौर को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दे की थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत सांचौर जिले के चितलवाना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं उसे दरमियान भी एनडीपीएस को लेकर विभिन्न प्रकार की कार्रवाईया की गई थी।
____ 2 दिन से लगातार पुलिस कि ओर से कार्रवाई जारी है पहले दिन भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं एम्युनिशन बरामद कर 2 आरोपीयों को अरेस्ट किया वहीं, दूसरे दिन करीब 2 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद, 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
______पन्नालाल प्रजापत थाना अधिकारी रानी,पाली.