जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन संपोलिया के तहत सांचौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, नकद 10,130 रुपये और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की है। बरामद स्मैक की बाजार कीमत लगभग 60,000 रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई जोधपुर रेंज में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई। जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, एएसपी सांचौर आवडदान रतनू, वृताधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ और सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई 25 मई को सांचौर के शांतिनगर में की।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नेहरू कॉलोनी, हाल निवासी शांतिनगर सांचौर निवासी दिनेश कुमार पुत्र प्रभुदास सन्त (उम्र 47) को संदिग्ध स्थिति में दस्तयाब किया। उसकी तलाशी लेने पर 2.93 ग्राम स्मैक, नशे के धंधे से अर्जित 10,130 रुपये और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सांचौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
