Jalore News: जिले में वर्ष 2024-25 में नये 100 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन एवं प्रशिक्षण के लिए 12 मार्च, 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। नागरिक सुरक्षा जालोर के उप नियंत्रक (एडीएम) राजेश मेवाड़ा ने बताया कि जिले में नये नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती/आवश्यकता को देखते हुए आवंटित कुल 100 स्वयंसेवकों के बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण लक्ष्य की पूर्ति के लिए उपखण्डवार उप-आवंटन किया गया है जिसके तहत जिले के प्रत्येक उपखण्ड में 3 तैराक/गोताखोर व 3 भारी वाहन चालक का मनोनयन किया जायेगा। इसके अलावा जालोर उपखण्ड में 6 तथा शेष सभी उपखण्डों में 5-5 नये नगारिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का मनोनयन नर्सिंग/इंजीनियर/ इलेक्ट्रीशियन/वेल्डर/प्लम्बर/एनसीसी/स्काउट/अग्निशमन या आपदा प्रबंध में डिग्री या डिप्लोमाधारी/सरकारी कर्मचारी श्रेणी से किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार नये नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है। पुरूष के लिए 172 से.मी. लम्बाई व 60 कि.ग्राम. वजन व महिला के लिए 160 से.मी. लम्बाई व 50 कि.ग्रा. वजन होना चाहिए। आवेदक केवल जिला-जालोर (राजस्थान) का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक किसी पंजीकृत/गैर पंजीकृत राजनैतिक दल का सदस्य नहीं होना चाहिए। आवेदक को आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका, ऑनलाइन जारी मूल निवास प्रमाण पत्र व वर्तमान में जारी पुलिस वेरिफिकेशन की प्रति संलग्न करनी होगी। चयन प्रक्रिया में दर्शाई गई योग्यता के साथ मुख्यतया भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टाफ इत्यादि को नागरिक सुरक्षा सदस्य के रूप में चयन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी जिससे जिले में ग्राम स्तर तक आपदा/विपदा के दौरान प्रभावी आपदा प्रबंधन किया जा सकें किन्तु इन्हें दैनिक मानदेय नहीं होगा। किन्तु सशस्त्र सेनाओं, अर्द्ध सैन्य बलों, अग्निशमन/पुलिस के स्थाई कार्मिक एवं होमगार्ड के स्वयंसेवक सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उपखण्डवार आवंटित संख्या अनुसार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन के लिए आवेदक संबंधित उपखण्ड कार्यालय में अपना आवेदन 12 मार्च, 2025 को दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकते हैं। जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत उपयुक्त एवं पात्र पाये गये आवेदनकर्ताओं को निश्चित तिथि पर बुलाया जाकर उनका आवश्यक शारीरिक फिटनेस एवं दक्षता परीक्षण किया जायेगा। जिसमें पात्र व्यक्ति की 800 मीटर की दौड़ व तैराक की योग्यता के लिए आवेदन करने वाले स्वयंसेवकों के तैराक होने की जांच प्रशिक्षकों की उपस्थिति में पानी में तैराकर की जायेगी।