•ड्रग्स के खिलाफ प्रदेश की सबसे बड़ी की थी कार्रवाई, सांचोर पुलिस ने पकड़ी थी 14 करोड़ की कोडीन ड्रग्स
•सांचौर के पूर्व पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के नेतृत्व में दिया था कार्रवाई को अंजाम
सांचोर.सांचौर जिला पुलिस के द्वारा 23 मई को 6 किलो 870 ग्राम अवैध कोडिन ड्रग्स बरामद की गई थी। इस मामलें में आरोपी फरार चल रहा था। जिस पर पाली रेंज आईजी के द्वारा 50 हजार रुपये का ईनाम जारी किया गया था। इस मामले में फरार वांछित अपराधी ड्रग्स तस्कर सुरेश कुमार विश्नोई को पुलिस थाना मंगलवाड (चितौड़गढ़) द्वारा मंगलवाड़ से गिरफ्तार किया गया।

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड व गिरफ्तारी के निर्देश सभी थानाधिकारियों को दिए गए। इसी अभियान के तहत थानाधिकारी मंगलवाड़ रामसिंह के सुपरविजन में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पार्श्वनाथ बस को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसको अपना नाम पता पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देकर पहले तो बाडमेर का रहने वाला बताया और पुलिस जाब्ता को चकमा देकर भागने का प्रयास किया।

जिसके बाद में आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपनी पहचान काँटोल थाना सांचौर निवासी 25 वर्षीय सुरेश पुत्र हरिराम विश्नोई होना बताया। जिसके बाद में सुरेश विश्नोई के बारे में थानाधिकारी थाना सांचौर से संपर्क कर जानकारी ली गई तो सुरेश विश्नोई के विरूद्ध थाना सांचौर मब4 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज पाए गए। वहीं 02 प्रकरणो मे वांछित चल रहा है।

सांचोर पुलिस ने 23 मई को आरोपी के घर दी थी दबिश
आरोपी सुरेश के मकान से 23 मई को थानाधिकारी हुकमाराम द्वारा मुखबीर की सुचना से घर पर दबिश दी गई थी। जहां से 6 किलो 870 ग्राम कोडिन नामक ड्रग्स बरामद हुआ था। तभी सुरेश मौके से फरार हो गया। उक्त अपराधी के लिए सांचोर व करडा पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी जो काफी बदमाश प्रवृत्ति का होकर उक्त प्रकरण की घटना के बाद से अपने ठिकाने पते बदलता रहा था।
